पटाखे नहीं, अब होली खेलने का मौका!

इमेज स्रोत, AFP
पटाखों से शुरू हुआ 'मौका-मौका' का सिलसिला अब होली के रंगों तक पहुँच गया है.
क्रिकेट विश्व कप में भारत के साथ होने वाले मैचों को लेकर बनाए गए 'मौका-मौका' विज्ञापन वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत के मैचों से पहले मौक़ा सिरीज़ के तीन विज्ञापन वायरल हुए थे. इनमें भारत की विरोधी टीम के प्रशंसकों का मज़ाक उड़ाया जाता है कि अब उनके पास पटाखे फोड़ने का मौका है.
जल्द आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए अब मौका मौका में रंग भी शामिल हो गए हैं.
वीडियो देखने के लिए <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=kn3yzJITdvI" platform="highweb"/></link> करें

ताज़ा वीडियो में भारतीय टीम के एक प्रशंसक को वेस्टइंडीज़ के प्रशंसकों का यह कहकर मज़ाक उड़ाते हुए दिखाया गया है कि ‘आप पटाखे तो फोड़ नहीं पाएंगे, होली ही खेल लीजिएगा.’
होली के दिन शुक्रवार को ही भारत विश्व कप में अपना चौथ मैच वेस्टइंडीज़ से खेलेगा.
भारत ने विश्व कप के अपने तीनों मुक़ाबले जीते हैं. भारत ने पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी मज़बूत टीमों को हराया और फिर संयुक्त अरब अमीरात को धूल चटाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












