विश्व कप: दो ओवर, चार गेंदबाज़

सुरंगा लकमल

इमेज स्रोत, Reuters

विश्व कप में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए मैच में एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब इंग्लैंड की पारी के दौरान श्रीलंका को दो अोवरों के लिए चार गेंदबाज़ इस्तेमाल करने पड़े.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

<link type="page"><caption> श्रीलंका ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2015/03/150301_wc2015_srilanka_vs_england_mg" platform="highweb"/></link>

हेराथ की उंगली टूटी

हेराथ

इमेज स्रोत, AFP

पारी के 49वें ओवर में श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने रंगना हेराथ को गेंद थमाई. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर और क्रिस वॉक्स विकेट पर डटे थे.

ओवर की पांचवीं गेंद पर हेराथ ने बटलर को यॉर्क करना चाहा, लेकिन बटलर ने गेंद पर ज़ोरदार प्रहार करते हुए इसे हेराथ की तरफ़ खेला.

हेराथ ने गेंद रोकने की कोशिश की और इस प्रयास में उनकी उंगली में चोट आई और उससे खून निकलने लगा.

ओवर पूरा कराने के लिए कप्तान को मजबूरन तिसारा परेरा को गेंद थमानी पड़ी

आख़िरी ओवर

जश्न मनाते श्रीलंकाई खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP

इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर को पूरा करने के लिए भी श्रीलंका को दो गेंदबाज़ों की मदद लेनी पड़ी.

सुरंगा लकमल को दूसरी हाई फुलटॉस गेंद फेंकने पर नियमों के मुताबिक अंपायर ने गेंदबाज़ी करने से रोक दिया.

इसके बाद इस ओवर की अंतिम दो गेंदें तिलकरत्ने दिलशान ने फेंकी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>