बड़ी जीत की तलाश में टीम इंडिया

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को भारत का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होने जा रहा है.
पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद भारत ने सभी क्रिकेट पंडितों को हैरान करते हुए इस बार विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार माने जाने वाली टीमों में से एक दक्षिण अफ़्रीका को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया.
दक्षिण अफ़्रीका पर जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के हठों पर खोई हुई मुस्कुराहट वापस लौटी. पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत को अब तक नहीं हरा पाया है. दूसरी ओर, इससे पहले विश्व कप में भारत को दक्षिण अफ़्रीका पर जीत नहीं कभी नहीं मिली थी.
एकतरफ़ा परिणाम

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी तरफ़ संयुक्त अरब अमीरात को अपने पिछले दोनों मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. पहले तो ज़िम्बाब्वे ने उसे चार विकेट से हराया. उसके बाद एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में उसे आयरलैंड ने दो विकेट से शिकस्त दी.
अमीरात ने शाइमन अनवर के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 278 रन बनाए. इसके बाद आयरलैंड ने जीत का लक्ष्य केवल चार गेंद शेष रहते हासिल किया. यह मैच इस विश्व कप के अभी तक के सबसे रोमांचक मैचों में से एक था. इसके पहले के ज़्यादातर मैच एकतरफ़ा ही रहे हैं.
मौजूदा विश्व कप में भारत अब तक सबसे अधिक दबाव वाले मुक़ाबले जीतने में कामयाब रहा हैं.
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर ली है. उनके बाद विराट कोहली ने भी 107 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपने ऊपर बनते दबाव को दूर किया. दरअसल, इससे पहले उनके बल्लेबाज़ी क्रम में लगातार बदलाव किया जा रहा था. अब वह अपने नियमित तीन नम्बर पर वापस आ गए हैं.
भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी की है.
उम्मीद

इमेज स्रोत, AFP
इस मैच में आर अश्विन भी चमके और उन्होने 41 रन देकर 3 विकेट झटके.
अब ख़बर हैं कि मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण अमीरात के ख़िलाफ़ नही खेलेंगे. यह भारत के लिए बड़ा झटका हैं. ऐसे में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भुवनेश्वर कुमार को मैदान में उतार सकते हैं.
भारत भले ही जीत के रथ पर सवार हैं लेकिन अभी भी रोहित शर्मा, ख़ुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आलराउंडर रवींद्र जडेजा के बल्ले से भी रन का निकलना ज़रूरी हैं ताकि अगले मुक़ाबलों में शिखर धवन और विराट कोहली के कंधों पर थोड़ा कम बोझ हो.
पर्थ में होने वाले मुक़ाबले में भारत यक़ीनन एक और बड़ी जीत की तलाश में अमीरात के ख़िलाफ़ उतरेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












