भारत ने यूएई को 9 विकेट से धोया

विराट कोहली और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, AP

भारत ने विश्व कप क्रिकेट मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया है.

पर्थ में खेले गए मुक़ाबले में भारत ने 18.5 ओवर में 104 रन बनाए और मैच जीत लिया. यूएई की टीम सिर्फ़ 31.3 ओवर खेलकर 102 रन पर सिमट गई थी.

भारत की विश्व कप में यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले भारत ने पहले पाकिस्तान और फिर दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी.

इस जीत के साथ भारत छह अंकों के साथ पूल बी में चोटी पर है.

रोहित शर्मा ने 57 रन और विराट कोहली ने 33 रन बनाए और क्रीज पर डटे रहकर भारत की जीत सुनिश्चित की.

धवन का झटका

इमेज स्रोत, REUTERS

भारत की तरफ से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज़ शिखर धवन रहे.

धवन को मोहम्मद नवीद ने रोहन मुस्तफ़ा के हाथों कैच कराया. धवन सिर्फ़ 14 रन ही बना सके.

लचर बल्लेबाज़ी

स्वपनिल पाटिल

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, स्वप्निल पाटिल मुंबई से सटे वसई के दरपाले गांव के रहने वाले हैं

यूएई के कप्तान मोहम्मद तौक़ीर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

यूएई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उमेश यादव की गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ आंद्री बेरेंगर (4) विकेट के पीछे कैच थमाकर पैवेलियन चलते बने.

यूएई इससे संभल पाता तभी भुवनेश्वर कुमार ने दूसरा झटका दिया. उन्होंने अमजद अली (4) को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपकवाया.

यूएई की लचर बल्लेबाज़ी का आलम यह रहा कि सिर्फ़ दो ही बल्लेबाज़ ख़ुर्रम ख़ान (14), मंजुला गुर्ग (10) और शेमन अनवर (35) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.

अश्विन की फिरकी

इमेज स्रोत, AFP

भारत के ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने चार विकेट चटकाए, जबकि रविंद्र जडेजा और उमेश यादव ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

भारत ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में सिर्फ़ एक बदलाव किया था और घायल मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>