अपने ही देश के ख़िलाफ़ खेलेंगे स्वप्निल

स्वप्निल पाटिल

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

विश्व कप क्रिकेट की धूम सभी भारतीयों में इनदिनों ज़ोर शोर से हैं और हो भी क्यों न क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

28 फ़रवरी को जब टीम इंडिया संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ख़िलाफ़ खेलेगी तो टीम में मौजूद एक भारतीय नागरिक अपने ही देश के ख़िलाफ़ खेलता दिखेगा.

ये खिलाड़ी हैं स्वप्निल पाटिल जो की मुंबई से सटे वसई के दरपाले गांव के रहने वाले हैं और वह विश्व कप में यूएई के टीम के विकेटकीपर है.

निराशा

स्वप्निल पाटिल के परिवार के लोग

30 वर्षीय स्वप्निल पाटिल मुंबई के लिए अंडर-14 और 2005 में अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं.

उस अंडर-19 टीम में रहाणे और रोहित भी शामिल थे जो आज भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूद हैं . तीन साल तक उनका नाम मुंबई रणजी टीम के संभावितों की लिस्ट में भी था लेकिन कभी भी उनका चयन अंतिम 11 के लिए नहीं हो पाया. इस बात से स्वप्निल बहुत निराश हुए.

उनके पिता प्रकाश पाटिल ने बीबीसी से ख़ास बात चीत में बताया कि कैसे उनके बेटे स्वप्निल का यूएई टीम में चयन हुआ.

स्वप्निल पटेल

इमेज स्रोत, www.cricketlovers.com

स्वप्निल के पिता कहते हैं, "मैं 50 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं और मेरा भी यही सपना था की मैं मुंबई की रणजी टीम के लिए खेलूं लेकिन ये किसी कारणवश नहीं हो पाया और मेरे बेटे के साथ भी यही हुआ."0

वो कहते हैं, "मैं तो यही चाहता था कि मेरा बेटा भारतीय टीम के लिए खेले लेकिन जब रणजी टीम के लिए नाम नहीं आया तो भारतीय टीम में तो भूल ही जाओ कि नाम आएगा इसलिए सब ने मुझे दुबई भेजने का सुझाव दिया."

दुविधा

स्वप्निल पाटिल के पिता

उन्होंने बताया, "दुबई के योगी ग्रुप को घरेलू क्रिकेट के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ज़रूरत थी और इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क किया और कुछ खिलाड़ियों के वीडियो फ़ुटेज मंगवाए. इसके बाद स्वप्निल को उन्होंने चुन लिया. चार साल तक कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार स्वप्निल को यूएई की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली."

भारत के ख़िलाफ़ मैच को लेकर उनका परिवार दुविधा में है.

स्वप्निल पटेल

इमेज स्रोत, Getty

हालांकि उनके पिता कहते हैं कि वह उस टीम का समर्थन करते हैं जिसमें उनका बेटा खेलता है इसलिए वह चाहते हैं कि यूएई मैच जीते लेकिन जब वर्ल्ड कप जितने की बात आए तो टीम इंडिया ही वर्ल्ड कप जीते.

स्वप्निल पाटिल ने हाल ही में शादी की हैं उनकी पत्नी प्रणाली पाटिल चाहती हैं कि उनका पति शतक बनाए, मैन ऑफ़ द मैच बने लेकिन वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीते.

भावुक क्षण

स्वप्निल पाटिल

इमेज स्रोत, AFP

स्वप्निल की पत्नी कहती हैं, "स्वप्निल ने इसे अपना सबसे बड़ा मैच क़रार दिया है और उनका कहना है कि अपने देश के ख़िलाफ़ खेलना बहुत ही भावुक क्षण होगा."

वो कहती हैं, "मेरे पति बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं वो बहुत खुश है की वो पहली बार इंडिया के ख़िलाफ़ मैच खेलेंगे. उन्हें ख़ुशी हैं की वो अपने दोस्तों के साथ खेलेंगे जो कि भारतीय खिलाडी हैं."

स्वप्निल के भाई रोहन कहते हैं कि अजिंक्य रहाणे और स्वप्निल बहुत अच्छे दोस्त हैं.

वो कहते हैं, "दोनों ने साथ में ओपनिंग की हैं जब वो मुंबई के माटुंगा जिमखाना में खेलते थे लेकिन इस मैच में वो दोनों ही एक दूसरे के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं."

रहाणे से दोस्ती

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, AP

रोहन के अनुसार, "जब दोनों एक दूसरे से भिड़ेंगे तब अजिंक्य रहाणे बैटिंग कर रहे होंगे और स्वप्निल विकेटकीपिंग कर रहे होंगे, तो दोनों में मराठी में बात चीत ज़रूर होगी और तो और दोनों में छेड़खानी भी ज़रूर होगी."

आगे स्वप्निल के भाई रोहन कहते हैं कि वो और उनका पूरा परिवार यही चाहता है की स्वप्निल इंडिया के खिलाफ़ अच्छे से खेले, अच्छे रन बनाए ताकि अगली बार उसे आईपीएल में खेलने का मौका मिले.

उनके अनुसार, "इसके ज़रिए वो इंडिया में खेल सकते हैं हम सब पहले से भी यही चाहते हैं कि वो इंडिया के लिए खेलें."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>