वो सितारे जो याद रह जाएंगे..

इस विश्व कप फ़ुटबॉल से निकले वो सितारे जो आने वाले समय में याद रहेंगे.

कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिगेज़
इमेज कैप्शन, सबसे पहले ज़िक्र करना होगा फ़ीफ़ा विश्व कप 2014 में 'गोल्डन बूट' के विजेता जेम्स रॉड्रिगेज़ (मध्य) का जो कोलंबिया के खिलाड़ी हैं. रॉड्रिगेज़ ने इस साल अपना पहला फ़ुटबॉल विश्व कप खेला और 6 गोल दाग़ कर 'गोल्डन बूट' अपने नाम कर लिया. 'गोल्डन बूट' की दौड़ में उन्होंने अर्जेंटीना के लियोनेल मैसी और जर्मनी के थॉमस मूलर को पीछे छोड़ा.
मैनुअल नुएर
इमेज कैप्शन, जर्मनी के इस गोलकीपर को जर्मनी की दीवार की तरह लोग याद रखेंगे. मैनुअल नोयर ने जर्मनी के महान गोलकीपर ओलिवर कान की तरह गोल पोस्ट को अभेद बना दिया. फ़ाइनल मुक़ाबले में अर्जेंटीना की टीम जर्मनी पर एक भी गोल नहीं कर सकी. उनके ज़बर्दस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें 'गोल्डन ग्लव' का सम्मान दिया गया है.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना के कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी को फ़ीफ़ा विश्व कप के 'गोल्डन बॉल' पुरस्कार से नवाज़ा गया. हालांकि ये विश्व कप न जीत पाने के उनके मलाल को कम नहीं कर पाया.
मिरोस्लाव क्लोज़ा
इमेज कैप्शन, अपने आखिरी विश्व कप में भी जर्मनी के स्टार स्ट्राईकर मिरोस्लाव क्लोज़ा ने एक विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया. मिरोस्लाव अब विश्व कप में सर्वाधिक 16 गोल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उनसे पहले ये ख़िताब 15 गोल करने वाले ब्राज़ील के खिलाड़ी रोनाल्डो के नाम था.
थॉमस मूलर
इमेज कैप्शन, जर्मनी के पास थॉमस मूलर के रूप में एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए विरोधी टीमें अलग से रणनीति तैयार करती हैं लेकिन उन सारे प्रयासों के बाद भी वो कहीं से निकल कर गोल कर जाते हैं. वो मात्र 24 साल के हैं और अभी से ही विश्व कप में 10 गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. मिरोस्लाव क्लोज़ा के सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद भी उन्हीं से की जा रही है.
नेमार जूनियर
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के स्टार स्ट्राइकर नेमार को अगर उनकी टीम की रीढ़ मान लिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. कोलंबिया के साथ हुए मुक़ाबले में नेमार के चोटिल हो जाने के बाद ब्राज़ील का हाल हर कोई जानता है. नेमार ने विश्व कप से बाहर होने से पहले ब्राज़ील के लिए चार गोल किए.
पॉल पोग्बा
इमेज कैप्शन, 21 वर्षीय पॉल पोग्बा ने फ़ीफ़ा विश्व कप 2014 का 'सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी' का ख़िताब अपने नाम किया. फ़्रांस के इस युवा खिलाड़ी को इनकी ज़बर्दस्त खेल क्षमताओं के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. पॉल ने विश्व कप में अपना पहला गोल नाइजीरिया के ख़िलाफ़ किया था.
सर्जियो रोमेरो
इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ पेनल्टी शूटआउट से बचा कर लाने वाले इस ख़िलाड़ी का नाम है सर्जियो रोबेरो. सर्जि़यो ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में नीदरलैंड्स के दो पेनल्टी किक रोक कर नीदरलैंड्स को फ़ाइनल में जाने से रोक दिया था. हालांकि फ़ाइनल में 113 मिनट तक गोल बचाने के बाद अतिरिक्त समय में हुए गोल से अर्जेंटीना का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
मारियो गोएत्ज़
इमेज कैप्शन, इस विश्व कप के सरप्राइज़ पैकेज निकले जर्मनी के 22 साल के स्ट्राईकर मारियो गोएत्ज़ जिन्होंने एक समय पर पेनल्टी शूटआउट की तरफ़ जाते लग रहे फ़ाइनल मुक़ाबले के 113 वें मिनट में गोल दाग़ कर जर्मनी को विश्व चैंपियन बना दिया. फ़ाइनल मुक़ाबले में जर्मनी और अर्जेंटीना कोई भी टीम गोल नहीं कर पा रही थी और मैच का अतिरिक्त समय भी खत्म होने वाला था लेकिन तभी मारियो ने वो करिश्मा कर दिखाया जिसे अर्जेंटीना के लिए मैसी नहीं कर सके. मारियो एक स्थानापन्न ख़िलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे लेकिन अब इस युवा खिलाड़ी की टीम में जगह पक्की नज़र आ रही है.