श्रीलंका ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

संगकारा

इमेज स्रोत, AFP

संगकारा और थिरिमाने की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को नौ विकटों से हरा दिया है.

वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए के इस मैच में इंग्लैंड के 309 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 47.2 ओवरों में केवल एक विकेट के नुक़सान पर 312 रन बनाए.

श्रीलंका की ओर से संगकारा ने 117 रन बनाए जबकि थिरिमाने ने 133 रन बनाए.

संगकारा ने केवल 86 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 117 रन बनाए.

वहीं थिरिमाने ने 143 गेंदों में 139 रन बनाए. थिरिमाने ने 13 चौके और दो छक्के लगाए.

श्रीलंका के आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ दिलशान ने 55 गेंद पर 44 रन बनाए जिनमें 4 चौके और दो छक्के शामिल थे. दिलशान को अली ने मॉर्गन के हाथों कैच आउट कराया.

टॉस

england_v_sri_lanka

इमेज स्रोत, Getty

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 309 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से जोसेफ़ रूट ने अच्छी पारी खेलते हुए 108 गेंदों पर 121 शानदार रन बनाए जिनमें 14 चौके और दो छक्के शामिल थे.

बटलर 39 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

इयान बेल अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हो गए.

वहीं मोईन अली 15 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. गैरी बैलांस केवल 6, मॉर्गन 27, और टेलर 25 रन बनाकर आउट हो गए.

इस मैच से पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अब तक कुल सात मुक़ाबले हुए हैं. उनमें से चार में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>