भारत छह विकेट से जीता, रैना का शतक

रैना और धोनी

इमेज स्रोत, AP

विश्व कप में भारत की जीत का सिलसिला जारी है. पूल बी में लगातार छह जीत के साथ भारत चोटी पर रहा और ज़िम्बाब्वे को छह विकेट से परास्त कर क्वार्टर फ़ाइनल में धमाकेदार एंट्री की.

धोनी ने पेनयांगरा की गेंद पर छक्का जड़कर भारत की जीत पर मुहर लगाई.

क्वार्टर फ़ाइनल में अब भारत का मुक़ाबला बांग्लादेश से 19 मार्च को मेलबर्न में होगा.

ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सभी विकेट खोकर 48.5 ओवरों में 287 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 48.4ओवरों में चार विकेट पर 288 रन बनाए और मैच छह विकेट से जीत लिया.

भारत की जीत का श्रेय सुरेश रैना (110) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (85) की पारियों को गया. दोनों के बीच पाँचवें विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी भी हुई.

रैना

इमेज स्रोत, AP

सुरेश रैना ने शानदार शतक बनाया. उन्होंने वनडे करियर की पांचवीं सेंचुरी बनाई.

रैना ने 94 गेंदों में आठ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाए.

अहम साझेदारी

धोनी

इमेज स्रोत, AFP

धोनी ने 43वें ओवर में 56 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. धोनी ने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रन की नाबाद पारी खेली.

भारत का चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा था.

विराट कोहली को सिकंदर रज़ा ने 38 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. भारत ने 23वें ओवर में 92 रन के योग पर चौथा विकेट गंवाया.

कोहली ने 48 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 38 रन बनाए थे.

आजिंक्य रहाणे एक मुश्किल रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए. रहाणे ने 19 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 50 रन की अहम साझेदारी की.

भारत को झटके

दो शुरुआती झटके लगने के बाद विराट कोहली और आजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला था.

भारत को पारी के सातवें ओवर में रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में दो झटके लगे थे.

रोहित और धवन

इमेज स्रोत, AFP

पेनयांगरा ने ओवर की पहली गेंद पर रोहित को सिकंदर रज़ा के हाथों कैच कराया. रोहित 16 रन ही बना सके थे.

इसके बाद ओवर की पाँचवीं गेंद पर पेनयांगरा ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ धवन को बोल्ड आउट कर दिया. धवन चार रन ही बना सके थे.

ज़िम्बाब्वे की पारी

इससे पहले, ऑकलैंड में टॉस भारत ने जीता और ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी. ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 48.5 ओवरों में 287 के स्कोर पर आउट हो गई.

कप्तान ब्रैंडन टेलर की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत ज़िम्बाब्वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.

मोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty

टेलर ने 110 गेंदों पर 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए.

भारत के तेज़ गेंदबाज़ों मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

टेलर का टेरर

टेलर ने विश्व कप में लगातार दूसरा शतक लगाया और ज़िम्बाब्वे के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

टेलर के टेरर का अंत तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने किया. उन्होंने टेलर को शिखर धवन के हाथों कैच कराया.

टेलर का विकेट 235 रन के योग पर गिरा.

टेलर ने चौथे विकेट के लिए क्रेग इरविन के साथ शतकीय साझेदारी की. उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर छक्का लगाकर वनडे करियर का आठवां शतक लगाया. उन्होंने शतकीय पारी में तीन छक्के और 11 चौके लगाए.

टेलर-विलियम्स की साझेदारी

विलियम्स ने कप्तान ब्रैंडन टेलर के साथ जिम्बाब्वे की लड़खड़ाती पारी को संभाला. विलियम्स ने 57 गेंदों पर तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए.

टेलर और विलियम्स

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रनों की अहम साझेदारी भी की.

जिम्बाब्वे ने 126 रन के योग पर चौथा विकेट गंवाया है. सीन विलियम्स को आर अश्विन ने अपनी ही गेंद पर लपका.

ज़िम्बाब्वे की शुरुआत ख़राब रही और तीन विकेट 33 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे.

उमेश यादव और मसकाज़ा

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

टेलर ने अपने वनडे करियर का 33वां अर्धशतक पूरा किया, वहीं विलियम्स ने 21वां अर्धशतक पूरा किया.

भारतीय टीम क्वार्टर फ़ाइनल के लिए पहले ही क्वालीफ़ाई कर चुकी है. जहाँ उसका सामना बांग्लादेश से होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>