क्या भारत से बच जाएगा बांग्लादेश ?

इमेज स्रोत, Reuters

क्रिकेट विश्वकप मुक़ाबले में हेमिल्टन में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने महमुदुल्लाह के शतक की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए हैं.

पूल ए मुकाबले में अब तक अजेय रही न्यूज़ीलैंड टीम को जीतने के लिए अब 289 रन बनाने होंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया का सामना किससे होगा, इसका फैसला न्यूज़ीलैंड-बांग्लादेश मैच के नतीजे के आधार पर होगा.

उलटफेर की संभावना

इमेज स्रोत, Getty

अगर बांग्लादेश यह मैच हार जाता है, तो फिर उसका पूल ए में चौथे स्थान पर रहना तय हो जाएगा और वह 19 मार्च को मेलबर्न में होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना करेगा.

लेकिन इस मुक़ाबले में बांग्लादेश की जीत की स्थिति में समीकरण बदल जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty

ऐसे में भारत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 18 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में श्रीलंका हो सकता है.

इससे पहले बांग्लादेश इंग्लैंड को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर चुका है.

बांग्लादेश से मुकाबला हारने के बाद इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>