वर्ल्ड कपः गप्टिल के 163 गेंदों पर 237 रन

इमेज स्रोत, Reuters
मौजूदा विश्व कप के चौथे और आख़िरी क्वार्टर फ़ाइनल में मार्टिन गप्टिल ने 163 गेंदों में नाबाद 237 रन बनाकर वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया.
गप्टिल ने अपनी पारी में धुआंधार 11 छक्के और 24 चौके लगाए. वो पूरे पचास ओवर तक पिच पर डटे रहे.
इस वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पहला दोहरा शतक (215 रन) लगाया था, लेकिन गप्टिल ने उनके स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया है.
<link type="page"><caption> देखें मैच का स्कोर बोर्ड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/88591" platform="highweb"/></link>
<link type="page"><caption> बोल्ट का झटका, वेस्टइंडीज़ की जान सांसत में </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2015/03/150321_west_indies_new_zeland_match_sr.shtml" platform="highweb"/></link>
इसके साथ ही गप्टिल इस साल एकदिवसीय मैचों और मौजूदा विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
वो विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर खड़ा करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
गप्टिल के इस शानदार दोहरे शतक के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ के मुकाबले छह विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले वेलिंग्टन में पहले टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गप्टिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन, न्यूज़ीलैंड को पहला झटका 27 रनों के कुल स्कोर पर मैकुलम के रूप में लगा.
गेंदबाज़ी
मैकुलम ने महज आठ गेंदों में एक छक्के और एक चौक्के की मदद से 12 रन ही बनाए थे कि जेरोम टेलर ने उन्हें जेसन होल्डर के हाथों कैच करा पवैलियन लौटा दिया.

इमेज स्रोत, AFP
इसके बाद गप्लिट ने केन विलियम्सन के साथ मिलकर पारी को संभाला और 62 रनों की साझेदारी की. लेकिन केन 33 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हो गए.
तीसरे विकेट के लिए रॉस टेलर ने गप्लिट के साथ 143 रनों की मजबूत साझेदारी की. रॉस टेलर जब 42 रनों के निजी स्कोर पर थे, तभी रन आउट हो गए.
कोरी एंडरसन ने 15 रन, ग्रांट इलियट ने (11 गेंदों में) 27 रन, ल्यूक रॉन्ची ने 9 रन और डेनियल विटोरी ने नाबाद आठ रनों का योगदान किया.
वेस्टइंडीज़ की ओर से जेरोम टेलर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि एंद्रे रसेल को दो विकेट मिले.
अपने पूल में न्यूज़ीलैंड की टीम नंबर वन रही और ग्रुप मुक़ाबले में उसने एक भी मैच नहीं गँवाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












