वेस्टइंडीज़ रोकेगा न्यूज़ीलैंड का विजय रथ?

न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ आमने सामने

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

मौजूदा विश्व कप क्रिकेट का चौथा और आख़िरी क्वार्टर फ़ाइनल शनिवार को न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जाएगा.

इससे पहले शुक्रवार को खेले गए तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीदों के अनुरूप पाकिस्तान को 97 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मात दी. अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा.

क्रिस गेल, वेस्टइंडीज़

इमेज स्रोत, AFP

वेस्टइंडीज़ के लिए उम्मीद की सबसे बड़ी किरण दुनिया के सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल हैं.

उन्होने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ विश्व कप के इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाते हुए 215 रन भी बनाए.

इसके बावजूद वेस्टइंडीज़ की सबसे बड़ी चिंता भी क्रिस गेल ही हैं क्योंकि वह अभी भी पूरी तरह फिट नही हैं.

वेस्टइंडीज़

इमेज स्रोत, Reuters

उन्हें टीम में शामिल किया जाए या नही इसका फ़ैसला भी शनिवार सुबह मैच शुरू होने से पहले ही किया जाएगा.

अब अगर गेल खेले और चल निकले तो कहना ही क्या अन्यथा वेस्टइंडीज़ की टीम और भी मुश्किलों का सामना करेगी.

वैसे उसके पास डेरेन सैमी और मार्लोन सैमुअल्स, ड्वेन स्मिथ, डेरेन ब्रावो और ख़ुद कप्तान जेसन होल्डर जैसे बल्लेबाज़ भी हैं लेकिन उनके हाल ही के प्रदर्शन से कोई ख़ौफ़ पैदा नही होता.

दूसरी तरफ़ न्यूज़ीलैंड ने इस विश्व कप में अजेय रहते हुए अपने पूल ए से क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई है.

न्यूज़ीलैंड बनाम स्कॉटलैंड

इमेज स्रोत, AFP

न्यूज़ीलैंड ने लीग चरण में पहले मुक़ाबले में श्रीलंका को 98 रन से हराया.

दूसरे मुक़ाबले में उसने स्कॉटलैंड को थोड़ा लड़खड़ाते हुए 3 विकेट से हराया जबकि उनके सामने जीत के लिए केवल 143 रनो का लक्ष्य था.

इसके अलावा न्यूज़ीलैंड कुछ इसी तरह के मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ 152 रन बनाने के लिए 9 विकेट गंवा बैठा.

न्यूज़ीलैंड

इमेज स्रोत, Getty

यह भी सच है कि अपने ही मैदान पर न्यूज़ीलैंड बेहद मज़बूत साबित होता है.

उनके कप्तान ब्रैंडन मैकुलम, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, रॉस टेलर और कोरी एंडरसन ज़बरदस्त बल्लेबाज़ हैं तो फिरकी गेंदबाज़ डेनियल विटोरी भी कम नहीं.

तेज़ गेंदबाज़ ट्रेट बोल्ट तो अभी तक 15 शिकार अपने नाम कर चुके हैं. उनका साथ देने के लिए टिम सऊदी भी मौजूद हैं.

न्यूज़ीलैंड

इमेज स्रोत, AFP

यहां तक कि उन्होंने किसी भी टीम को अपने ख़िलाफ़ 300 का आंकडा नही छूने दिया. इंग्लैंड को तो उन्होंने 123 रन पर ढेर किया.

इसी विश्व कप में वेस्टइंडीज़ को दक्षिण अफ्रीका ने 257 रन से हराया. वेस्टइंडीज़ के पास जे टेलर और जेसन होल्डर के अलावा आंद्रे रसेल के रूप में तेज़ गेंदबाज़ो की तिकड़ी है और स्पिनर के तौर पर सुलेमान बेन हैं.

इस मैच को आंकड़ों और किसी भी पलड़े में ना तौलकर सिर्फ़ उम्मीद करे कि यह पिछले तीनों एकतरफ़ा क्वार्टर फ़ाइनल के मुक़ाबले दिलचस्प मैच साबित हो.

(<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>