बांग्लादेश से क्यों खौफ़ज़दा हैं धोनी?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मेलबर्न से
17 मार्च 2007 को वेस्टइंडीज़ के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में बांग्लादेश ने अपने क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिखा था.
बांग्लादेश ने सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले वाली भारतीय टीम को विश्व कप में पूरे पांच विकेट से हराकर टीम को भारत वापस भेज दिया था.
आज की भारतीय टीम में सिर्फ़ एक ही शख़्स बचा है, जिसने उस हार का दर्द झेला था और वह हैं खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
दो बार झेली हार

इमेज स्रोत, Getty
गुरुवार को मेलबर्न में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले विश्व कप क्वार्टर फ़ाइनल में तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी, तमीम इक़बाल, शाकिब अल हसन और मुश्फ़िकुर रहीम 2007 में हुए उस मैच में भी टीम का हिस्सा थे.
उस मैच के पूरे पांच साल बाद एक बार फिर कप्तान धोनी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम से एक बड़ा धक्का लगा था.
2012 में बांग्लादेश में ही खेले गए एशिया कप में मेज़बान देश ने भारतीय टीम को पूरे पांच विकेट से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था.
हालाँकि उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपना सौवां शतक जड़ा था, लेकिन मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में मेज़बान देश ने 290 रनों का लक्ष्य भी आसानी से पूरा किया था.
बहरहाल, 2015 के विश्व कप में भारत के अंतिम आठ में जगह बनाने को लेकर ज़्यादा चिंताएं नहीं रहीं क्योंकि उसने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और अपने सभी लीग मैच जीते.
भारत के लिए 'करो या मरो'

इमेज स्रोत, icc
बांगलादेश ने इंग्लैड को हराकर बड़ा उलटफेर किया है और अब अंतिम चार के लिए उसे भारत से भिड़ना है.
बुधवार को भारतीय टीम जब मेलबर्न क्रिकेट मैदान में अभ्यास कर रही थी तो खुद कप्तान धोनी ने आधे घंटे तक बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया.
टीम के निदेशक रवि शास्त्री हर बल्लेबाज़ और फिर एक-एक गेंदबाज के पास जाकर उसे मशविरा भी दे रहे थे और माहौल ख़ासा गंभीर था.
ज़ाहिर है टीम इंडिया और कप्तान धोनी के ज़हन में बंगलादेश के साथ पुराने मैचों की याद ताज़ा है और टीम इसे 'करो या मरो' वाले अंदाज़ में ही लेगी.
अभ्यास के बाद टीम के सदस्य सुरेश रैना ने पत्रकारों से कहा, "हमारे लिए तो दरअसल विश्व कप अब शुरू हो रहा है."
सुरेश रैना ने इस बात का उल्लेख भी किया कि बांग्लादेश एक 'मज़बूत टीम' है जिसने अब तक की प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













