विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले तय

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की धरती पर खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले तय हो गए हैं.
विश्व कप के इतिहास में पहली बार एशिया के चार टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची हैं.
18 मार्च से मुक़ाबले

इमेज स्रोत, AFP
पूल बी चोटी की टीम भारत जहाँ क्वार्टर फ़ाइनल में 19 मार्च को मेलबर्न में बांग्लादेश से भिड़ेगी, वहीं पाकिस्तान का सामना 20 मार्च को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से होगा.

सिडनी में खेले जाने वाले पहले क्वार्टर फ़ाइनल मैच का विजेता सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा.
दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच सिडनी में खेला जाएगा.
फ़ाइनल मुक़ाबला 29 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>










