वेस्टइंडीज़ की यूएई पर धमाकेदार जीत

west indies cricketers

इमेज स्रोत, AP

वेस्टइंडीज़ ने क्रिकेट विश्वकप के एक अहम मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को छह विकेट से हरा दिया है.

नेपियर में खेले गए ग्रुप-बी के मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी यूएई की टीम 47.4 ओवर में 175 रन पर ढ़ेर हो गई थी, जवाब में वेस्टइंडीज ने 30.3 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया.

वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर को 'मैन ऑफ़ द मैच' के ख़िताब से नवाज़ा गया.

कैरेबियाई टीम की तरफ़ से जॉनसन चार्ल्स ने 55 और जोनाथन कार्टर ने नाबाद 50 रन बनाए.

अविजित

west indies cricketers

इमेज स्रोत, Getty

दिनेश रामदीन 33 रन बनाकर अविजित रहे जबकि ओपनर ड्वेन स्मिथ ने 15, मार्लन सैम्युअल्स ने नौ और आंद्रे रसेल ने सात रन बनाए.

यूएई की ओर से मंजुला गुरुगे और अमजद जावेद ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले, यूएई ने अपने छह विकेट 46 रन तक ही गंवा दिए थे, लेकिन अमजद जावेद (56) और नसीर अज़ीज़ (60) ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया.

वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से जेसन होल्डर ने चार, जेरोम टेलर ने तीन और रसेल ने दो विकेट लिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>