वर्ल्ड कप में भारतीय चौकड़ी 'नंबर वन'

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
- Author, दिनेश उप्रेती
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप में भारतीय गेंदबाज़ क़हर बरपा रहे हैं.
इस विश्व कप में भारत इकलौती टीम है जिसने अब तक के सभी मैचों में विपक्षी टीम को ऑट आउट किया. टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
भारत ने टूर्नामेंट में छह मैच खेले हैं और सभी मुक़ाबलों में विपक्षी टीमों के ढेर किया है.
इसके साथ ही भारत ने 2011 में लगातार छह मैचों में विपक्षी टीमों को ऑल आउट करने की दक्षिण अफ्रीकी टीम के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव और आर अश्विन की चौकड़ी ने कुल 60 में 47 विकेट अपनी झोली में डाले हैं.
रिकॉर्ड की बराबरी

इमेज स्रोत, BBC World Service
मौजूदा टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड दूसरी टीमों को समेटने के मामले में दूसरे नंबर पर है.
न्यूज़ीलैंड ने छह में से पाँच मुक़ाबलों में विपक्षी टीमों को ऑल आउट किया है.
टॉप 15 में शामिल चौकड़ी

इमेज स्रोत, Reuters
टूर्नामेंट में शीर्ष 15 गेंदबाज़ों में चार खिलाड़ी भारत के हैं. मोहम्मद शमी पांच मैचों में 15 विकेट चटकाकर दूसरे नंबर पर हैं.
इसके अलावा अश्विन 12 विकेट और उमेश यादव और मोहित शर्मा 10-10 विकेटों के साथ इस सूची में शामिल हैं.
इस सूची में न्यूज़ीलैंड के भी चार गेंदबाज़ों को जगह मिली है.
ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में 15 विकेट, डेनियल वेट्टोरी ने 6 मैचों में 13 विकेट, टिम साउदी ने 6 मैचों में 13 विकेट और कोरी एंडरसन ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
विश्व कप में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

इमेज स्रोत, Getty Images
- ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 16 विकेट.
- जोश डेवी, स्कॉटलैंड 15 विकेट
- मोर्ने मोर्कल, दक्षिण अफ्रीका 13 विकेट
- इमरान ताहिर, दक्षिण अफ्रीका 11 विकेट
- जेरोम टेलर, वेस्टइंडीज 11 विकेट
- वहाब रियाज़, पाकिस्तान 11 विकेट
- लसिथ मलिंगा, श्रीलंका 11 विकेट
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












