भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से रौंदा

शिखर धवन

इमेज स्रोत, AP

भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट की क़रारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार पाँचवीं जीत दर्ज की.

हेमिल्टन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 49 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 259 रन बनाए थे.

भारत ने 36.5 ओवर में दो विकेट खोकर 260 रन बनाए और मुक़ाबला जीत लिया.

कोहली

इमेज स्रोत, AFP

शिखर धवन (100) और रोहित शर्मा (64) ने जो जीत की पक्की नींव रखी थी, आजिंक्य रहाणे (33) और विराट कोहली (44) ने उस पर जीत की मुहर लगाकर ही दम लिया.

ऑस्ट्रेलियाई धरती में अपना विजय परचम फहराने के बाद भारतीय टीम इस विश्व कप में पहली बार न्यूज़ीलैंड में खेल रही थी.

भारत पूल में अपने सभी पांच मैच जीतकर चोटी पर बना हुआ है.

रिकॉर्ड साझेदारी

धवन रोहित

इमेज स्रोत, AP

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 174 रन की साझेदारी की.

विश्व कप के इतिहास में पहले विकेट के लिए भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 1996 में कीनिया के ख़िलाफ़ अजय जडेजा और सचिन तेंदुलकर के बीच 163 रन की साझेदारी हुई थी.

इमेज स्रोत, REUTERS

धवन का बल्ला विश्व कप में फिर चला. उन्हें हालाँकि शुरुआत में दो जीवनदान मिले, लेकिन उन्होंने इसका भरपूर फ़ायदा उठाया और 85 गेंदों में 11 चौकों और पाँच छक्कों की मदद से 100 रन बनाए.

धवन की वनडे करियर की यह आठवीं सेंचुरी है. धवन को थॉम्पसन ने पोटरफ़ील्ड के हाथों कैच कराया.

रोहित शर्मा ने शुरुआती हिचक के बाद अपने हाथ खोलने शुरू किए. इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 4,000 रन भी पूरे कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के 14वें क्रिकेटर हैं.

आयरलैंड की पारी

पीटरफ़ील्ड

इमेज स्रोत, Getty

इससे पहले, आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

कप्तान विलियम पीटरफ़ील्ड (67) और पॉल स्टर्लिंग ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े.

इस जोड़ी के पैवेलियन लौटने के बाद नील ओ ब्रायन (75) ने मोर्चा संभाला और एक समय टीम का 38 ओवर में ही 200 के पार पहुँचा दिया था.

भारतीय गेंदबाज़ आयरलैंड के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ जूझते नज़र आए. लेकिन 40वें ओवर में मोहम्मद शमी ने ब्रायन को उमेश यादव के हाथों कैच कराकर बड़े स्कोर की तरफ़ बढ़ रहे आयरलैंड को रोक दिया.

इसके बाद तो आयरलैंड के बल्लेबाज़ आड़े-तिरछे शॉट लगाकर पैवेलियन का रुख़ करते रहे और पूरी टीम 49 ओवरों में 259 के योग पर सिमट गई.

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और आर अश्विन ने दो विकेट लिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>