धोनी ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, Getty
विश्व कप के पूल बी के मैच में आयरलैंड को हराकर भारतीय कप्तान ने विश्व कप में लगातार नौ मैच जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
इससे पहले विश्व कप में भारत के लिए लगातार आठ मैच जीतने का रिकॉर्ड बतौर कप्तान सौरभ गांगुली के नाम था.
धोनी की अगुवाई में भारत ने 2011 के पिछले विश्व कप में चेन्नई में वेस्टइंडीज़ को हराकर जीत का सिलसिला शुरू किया था, और उसके बाद लगातार चार मैच जीतकर विश्व कप पर क़ब्ज़ा किया था.

भारतीय टीम इस विश्व कप में भी अपने पहले पाँच मैच जीत चुकी है. इस तरह भारतीय टीम विश्व कप में लगातार नौ मैच जीत चुकी है और सभी मैचों में भारत की कप्तानी धोनी के हाथ में थी.
इससे पहले, सौरभ गांगुली की कप्तानी में 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप में भारतीय टीम ने लगातार आठ मैच जीते थे.
भारत 2003 विश्व कप टूर्नामेंट का उपविजेता रहा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








