बांग्लादेश ने इंग्लैंड से वसूला 'लगान'

इमेज स्रोत, EPA
विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बांग्लादेश ने तहलका मचाते हुऐ इंग्लैंड को 15 रन से मात दे दी.
इसके साथ ही बांग्लादेश विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गया है.

इमेज स्रोत, AP
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम पाँच में से चार मुक़ाबलों में शिकस्त झेलकर क्वार्टर फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.
एडिलेड में खेले गए पूल के मुक़ाबले में बेहतरीन शतक बनाने वाले महमुदुल्लाह को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया.
इंग्लैंड की शिकस्त
इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 276 रनो का लक्ष्य था, लेकिन उसकी पूरी टीम 48.3 ओवर में 260 रनो पर सिमट गई.

इमेज स्रोत, REUTERS
इंग्लैंड मुक़ाबले में कभी भी नहीं दिखा और एक समय उसके 6 विकेट 163 रन पर गिर गए थे.
इयान बेल (63) और जोस बटलर (65) ने बांग्लादेश के क़रीब जाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके.
बांग्लादेश के रूबेल हुसैन ने 53 रन देकर 4 विकेट लिए.
बांग्लादेश की पारी

इमेज स्रोत, AP
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी थी.
महमुदुल्लाह की 103 रनों की शतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 275 रन बनाए.
बांग्लादेश अब 5 मैचो में 7 अंकों के साथ पूल ए में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












