संगकारा ने लगाई 'सेंचुरियों की हैट्रिक'

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीलंका के कुमार संगकारा क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ संगकारा ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 101 गेंदों पर शतक पूरा किया.
इससे पहले उन्होंने पिछले दो मुक़ाबलों में 26 फ़रवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 105 रन और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 1 मार्च को हुए मैच में 117 रन बनाए थे.
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14 हज़ार से अधिक रन बनाने वाले संगकारा ने वनडे में कुल 24 शतक बनाए हैं.
विश्व कप में लगाए चार शतक

इमेज स्रोत, AFP
विश्व कप में अब तक संगकारा ने चार शतक बनाए हैं.
हालाँकि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग उनसे एक और सचिन तेंदुलकर दो शतक आगे हैं.
एक ओवर में लगे छह चौके

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान ने पारी के छठे ओवर में छह चौके लगाए. दिलशान ने यह कारनामा विश्व के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार मिशेल जॉनसन के ओवर में किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












