संगकारा एक क़दम पीछे ब्रेडमैन से

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका के बल्लेबाज़ कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में 11वां दोहरा शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन से बस एक क़दम पीछे रह गए हैं.
संगकारा अब बस डॉन ब्रेडमैन के 12 दोहरे शतकों के विश्व रिकॉर्ड से एक पायदान नीचे हैं.
वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ संगकारा ने 203 रनों की पारी खेली.
श्रीलंका की पूरी टीम 356 के स्कोर पर आउट हो गई.
आधे से अधिक रन
यह चौथा मौका है जब संगकारा ने टीम के कुल रनों में आधे से अधिक का योगदान किया है. वेस्ट इंडीज़ के ब्रायन लारा और ब्रेडमैन ने ये कारनामा पाँच-पाँच बार किया है.

इमेज स्रोत, AFP
संगकारा ने शनिवार को ही टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था.
संगकारा ने फ़रवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में होने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.
संगकारा पिछले एक साल में जबर्दस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने 22 टेस्ट पारियों में 78.14 के बेहतरीन औसत से 1641 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












