ऑस्ट्रेलिया की 64 रन से धमाकेदार जीत

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

इमेज स्रोत, AFP

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट विश्व कप के पूल ए के मैच में श्रीलंका को 64 रनों हरा दिया है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (102) की आतिशी पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 376 रन बनाए.

श्रीलंका ने इस विशाल चुनौती को पाने की कोशिश की, लेकिन उसकी पूरी टीम 46.2 ओवरों में 312 रन पर सिमट गई.

मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया.

श्रीलंकाई पारी

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

इमेज स्रोत, AFP

श्रीलंका को जीत के लिए प्रति ओवर साढ़े सात रन से अधिक की ज़रूरत थी, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और तिरिमाने एक रन बनाकर ही आउट हो गए.

तिलकरत्ने दिलशान ने मिशेल जॉनसन के ओवर की सभी छह गेंदों पर छह चौके जड़कर अपने इरादे जताए, लेकिन अपनी पारी 62 रन से अधिक नहीं ले जा सके.

कुमार संगकारा ने विश्व कप में सेंचुरियों के सिलसिले को कायम रखते हुए लगातार तीसरा सैकड़ा ठोका. लेकिन संगकारा के आउट होते ही श्रीलंका ने मैच जीतने का हौसला ही छोड़ दिया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

इमेज स्रोत, AFP

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो धीमी की और आठ ओवर में सिर्फ़ 40 रन ही बने थे.

लेकिन इसके बाद मैक्सवेल (102), स्मिथ (72), कप्तान माइकल क्लार्क (68) और शेन वाटसन (67) ने श्रीलंका के गेंदबाज़ों की अच्छी खबर ली.

मैक्सवेल ने 53 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>