ऑस्ट्रेलिया को लगा 'बोल्ट का झटका'

बोल्ट ऑस्ट्रेलिया पर मानो क़हर बन कर टूटे

इमेज स्रोत, Getty Images

मौजूदा विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सबसे बड़े दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया को पड़ोसी देश न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ बोल्ट ने ज़ोर का झटका दिया है.

ट्रेंट बोल्ट ने अपनी पैनी गेंदबाज़ी के बल पर ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने महज़ 27 रन देकर पांच विकेट झटक लिए.

न्यूज़ीलैंड के शहर ऑकलैंड में हुए इस मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. ईडन पार्क के इस मैच में एक समय ऑस्ट्रेलिया एक विकेट पर 80 रन के अच्छे स्कोर पर था, पर उसके बाद ही इसके विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरने लगे. लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिर गए. इसके बाद तो मानो विकेटों की झड़ी लग गई.

151 पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया

न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बोल्ट का झटका दिया

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया सिर्फ़ 31 ओवर ही खेल पाया और 151 रन पर इसकी पूरी पारी ही सिमट गई. न्यूज़ीलैंड ने सिर्फ़ तीन गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया. पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे घातक साबित हुए बोल्ट, जिनका कोई जवाब उनके पास नहीं था.

ऑस्ट्रेलिया की धुआंधार शुरुअात के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैककल्लम ने डैनियल वेत्तोरी को सातवें ओवर में उतारा. इसके तुरत बाद ऑस्ट्रेलिया पर लगाम लग गई और फिर विकेट गिरने शुरू हो गए. शॉन वॉटसन और डेविड वॉर्नर ने पारी संभालने की कोशिश की, पर वे ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>