विश्व कप: 13 दिन, 11 बार 300 रन पार

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, Reuters

क्रिकेट विश्व कप में रनों की बारिश हो रही है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त मेज़बानी में हो रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीमें रनों का अंबार खड़ा कर रही हैं.

विश्व कप 2015 को शुरू हुए अभी 13 दिन ही हुए हैं और 11 बार टीमें 300 रन से अधिक का स्कोर खड़ा कर चुकी हैं.

नया रिकॉर्ड

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AP

विश्व कप की शुरुआत रनों की बरसात से हुई. उद्घाटन मुकाबले में दोनों मेजबानों ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ने 300 से अधिक रन बनाए. वेस्टइंडीज़ ने अब तक तीन बार 300 से अधिक रन बनाए हैं.

एरोन फ़िंच

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

टूर्नामेंट में अब तक 300 से अधिक रन बनाने वाली टीमें.

हालाँकि सोमवार को आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 300 रन बनाकर मैच जीतने के सिलसिले को रोका. आयरलैंड ने छह विकेट पर 307 रन बनाकर इस विश्व कप का पहला उलटफेर किया.

गेंदबाज़ हावी

कोरी एंडरसन

इमेज स्रोत, REUTERS

पहला विश्व कप 1975 में खेला गया था और क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल मिलाकर चार बार एक पारी में 300 से अधिक रन बने थे. याद रहे कि तब वनडे मुक़ाबले 60-60 ओवरों के होते थे.

1979 के दूसरे विश्व कप में कोई भी टीम 300 रन या इससे अधिक का स्कोर नहीं बना सकी.

भारत ने 1983 का विश्व कप जीता था और तब सिर्फ़ चार टीमें ही 300 या इससे अधिक रन बना सकी थी.

भारतीय ज़मीन पर खेले गए 1987 के विश्व कप में दो टीमों ने 300 रन से अधिक का आंकड़ा हासिल किया.

वनडे के नियमों में फेरबदल और बल्लेबाज़ों का बोलबाला बढ़ने पर स्कोरबोर्ड पर बड़े स्कोर दिखना भी आम होता चला गया.

बल्लेबाज़ों का बोलबाला

डेविड मिलर

इमेज स्रोत, AFP

1992 में दो बार, 1996 में पाँच बार, 1999 में दो बार, 2003 में नौ बार, 2007 में 16 बार और 2011 में 17 बार एक पारी में 300 रन या इससे अधिक का स्कोर बना.

तो क्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की विकेट अचानक बल्लेबाज़ों के माकूल हो गई हैं जहाँ बल्लेबाज़ जब चाहे-जहाँ चाहे गेंदबाज़ों को धुन रहे हैं ?

इमेज स्रोत, Reuters

1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की धरती पर हुए विश्व कप में सिर्फ़ दो टीमें ही 300 रन से अधिक का स्कोर बना सकी थी. वो भी एक ही मैच में.

ज़िम्बाब्वे ने 4 विकेट पर 312 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका ने 7 विकेट पर 313 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>