धोनी के कारण बाहर हुए युवराज: योगराज

इमेज स्रोत, Getty
क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने आरोप लगाया है कि 'धोनी की राजनीति' के कारण उनके बेटे युवराज को विश्व कप में शामिल नहीं किया गया.
2011 विश्व कप के हीरो युवराज को इस विश्व के लिए शुरुआती 30 संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया था. हालाँकि उन्होंने पंजाब की तरफ़ में रणजी ट्रॉफी मुक़ाबलों में कुछ अच्छी पारियाँ खेली थी, लेकिन वो चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके थे.
युवराज का ट्वीट
हालाँकि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ युवराज ने तुरंत ही ट्विटर के ज़रिए अपने पिता के आरोपों को ख़ारिज कर दिया.

इमेज स्रोत, Reuters
युवराज ने ट्विटर पर लिखा, "हर माता-पिता की तरह मेरे पिता भी भावुक हैं. मैंने हमेशा धोनी की कप्तानी में खेलने का आनंद उठाया है और भविष्य में भी उठाऊंगा."
योगराज के ये आरोप उस दिन आए हैं जब आईपीएल 2015 के लिए उनके बेटे युवराज को डेल्ही डेयरडेविल्स ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपए में ख़रीदा है.
धोनी पर आरोप
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार योगराज ने सोमवार को भावुक होते हुए कहा था कि पिछले विश्व कप में उनका बेटा कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद देश के लिए खेलता रहा.

इमेज स्रोत, AP
योगराज ने कहा, "मैं हैरान था जब मुझे पता चला कि युवराज सिंह को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया है. अगर धोनी को मेरे बेटे के साथ निजी दिक्कतें हैं, तो मैं कुछ नहीं कर सकता, भगवान इंसाफ करेगा."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













