आईपीएल 2015: युवराज 16 करोड़ के

इमेज स्रोत, BBC World Service
इंडियन प्रीमियर लीग, सीज़न-8 की 2015 स़ीजन के लिए सोमवार को बंगलुरू में नीलामी हुई.
इसमें युवराज सिंह को रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये की कीमत पर देलही डेयरडेविल्स ने ख़रीदा. पिछले साल भी उन्हें रॉयल चैलेंज बंगलुरू ने 14 करोड़ रुपये में ख़रीदा था लेकिन इस साल जाने दिया.
नीलामी में दक्षिण अफ़्रीका के ओपनर हाशिम अमला को किसी ने नहीं ख़रीदा.

नीलामी में खिलाड़ियों की क़ीमत इस प्रकार रहीं.
शुरुआत 8 अप्रैल से

इमेज स्रोत, IPLT20.COM
नीलामी का संचालन इंग्लैंड के रिचर्ड मैडली ने किया. वे पेशेवर नीलामीकर्ता हैं और आईपीएल की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं.
इस साल आईपीएल टूर्नामेंट 8 अप्रैल को शुरू हो रहा है.
नीलामी के पहले ही फ़्रैंचाइज़ी ने टीम में पहले से शामिल 122 खिलाड़ियों को 2015 के स़ीजन के लिए बहाल रखा था. इनमें 78 भारतीय और 44 विदेशी खिलाड़ी हैं.
इसके अलावा इन टीमों ने छह खिलाड़ियों की आपस में ही अदला-बदली भी की थी.
इस साल हर फ़्रैंचाइज़ी को नीलामी के दौरान 63 करोड़ रुपए खर्च करने की छूट थी. यह बीते साल से पांच फ़ीसदी ज़्यादा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












