पोंटिंग बने मुंबई इंडियंस के कोच

रिकी पोंटिंग

इमेज स्रोत, Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के लिए मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अपना प्रमुख कोच नियुक्त किया है.

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में रहे हैं. आईपीएल के छठे संस्करण में वो मुंबई इंडियंस के कप्तान थे.

साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पोंटिंग की कोच के रूप में यह पहली नियुक्ति है.

रिकी पोंटिंग

इमेज स्रोत, mumbai indians

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया ने पोंटिंग के नेतृत्व में 2003 और 2007 का विश्व कप जीता था.

पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एकदिवसीय और टेस्ट फ़ॉर्मेट दोनों में तेरह-तेरह हज़ार से अधिक रन बनाए हैं.

राइट की जगह लेंगे

ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट मैचों में उनकी कप्तानी में टीम ने 48 में जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलिया ने पोंटिंग के ही नेतृत्व में 2003 और 2007 का क्रिकेट विश्व कप जीता था.

अगले साल अप्रैल में शुरू होने वाले आईपीएल के आठवें संस्करण में वो न्यूज़ीलैंड के जॉन राइट की जगह लेंगे.

आईपीएल के पिछले संस्करण में पोंटिंग मुंबई इंडियंस के सलाहकार थे. इस संस्करण में मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर रही थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>