आख़िरी ओवर के संघर्ष में बंगलौर की जीत

बंगलौर में हुआ आईपीएल-6 का दूसरा मैच काफ़ी रोमांचक रहा और आख़िरी गेंद तक हुए संघर्ष में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की जीत हुई और मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ़ दो रन से हार गई.
एक बार फिर बंगलौर के लिए वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल तारणहार साबित हुए. उन्होंने 58 गेंदों पर 92 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत बंगलौर ने 20 ओवरों में पाँच विकेट पर 156 रन बनाए.
क्रिस गेल के 92 रनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 24 रन बनाए, तो केबी अरुण कार्तिक 19 रनों पर नाबाद रहे.
लेकिन नए कप्तान रिकी पोटिंग की अगुआई में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में शुरू से ही लड़खड़ाती रही.
बीच में दिनेश कार्तिक ने आतिशी पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के दरवाज़े तक पहुँचा दिया. लेकिन आख़िरी ओवर में विनय कुमार ने संयम से गेंदबाज़ी की और दो विकेट चटकाए.
उम्मीद टूटी
पाँचवीं गेंद पर केरॉन पोलार्ड ने चौका लगाकर एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए उम्मीद जगाई. आख़िरी गेंद पर मुंबई इंडियंस की जीत के लिए चार रन बनाने थे, लेकिन विनय कुमार ने उन्हें सिर्फ़ एक रन ही बनाने दिया.
मुंबई इंडियंस की ओर से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज़्यादा 60 रन बनाए. मुरली कार्तिक के एक ओवर में 24 रन बने. दिनेश कार्तिक ने इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका मारा.
उस समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस मैच जीत सकती है, क्योंकि उसे तीन ओवर में 27 रन बनाने थे. आख़िरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 10 रन बनाने थे. लेकिन इस ओवर में ही पहले दिनेश कार्तिक और फिर अंबाटी रायडू आउट हो गए.
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर ने की. लेकिन उन्होंने धीमी गति से रन बनाए और उनमें तालमेल का भी अभाव दिखा. इसी के चलते सचिन तेंदुलकर 23 रन बनाकर रन आउट हुए.
पोंटिंग ने 28 रन बनाए. बंगलौर की ओर से विनय कुमार ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए.












