आईपीएल-6: कोलकाता के आगे दिल्ली बेदम

कोलकाता नाइट राइडर्स
इमेज कैप्शन, सुनील नारायण ने सिर्फ़ 13 रन देकर चार विकेट चटकाए

<link type="page"><caption> आईपीएल-6</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130402_ipl_opening_pp.shtml" platform="highweb"/></link> के पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेल्ही डेयरडेविल्स को आसानी से छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की है.

कोलकाता को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने 19वें ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर ही हासिल कर लिया.

कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में हुए इस मैच में दिल्ली की टीम पर अपने स्टार खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग की कमी का असर साफ़ देखने को मिल रहा था. तो कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण ने अपनी गेंदबाज़ी से टीम को चित्त कर दिया.

टीम की हालत इतनी बुरी थी कि सिर्फ़ दो खिलाड़ियों का स्कोर ही दो अंकों में पहुँच पाया. कप्तान महेला जयवर्धने ने सर्वाधिक 66 रन बनाए तो डेविड वॉर्नर ने 21 रनों की पारी खेली.

प्रदर्शन

युवा खिलाड़ी उन्मुक्त चंद तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

सुनील नारायण ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए. ब्रेट ली और रजत भाटिया को दो-दो विकेट मिले. दिल्ली की टीम 20 ओवर में 128 रन बनाकर आउट हो गई.

कोलकाता की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और बिसला सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे विकेट के लिए कप्तान गौतम गंभीर और ज़ाक कैलिस ने 47 रन जोड़कर टीम को जीत के रास्ते में ला खड़ा किया.

कप्तान गंभीर ने सबसे अधिक 42 रन बनाए. कैलिस और मनोज तिवारी ने 23-23 रन बनाए. मॉर्गन 14 और यूसुफ़ पठान 18 रन पर नाबाद रहे. दिल्ली की ओर से शाहबाज़ नदीम ने दो विकेट लिए, जबकि आशीष नेहरा और योहान बोटा को एक-एक विकेट मिला.

(आप <link type="page"><caption> बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं और कहानियों पर अपनी राय दे सकते हैं. ट्विटर पर भी आप हमें <link type="page"><caption> @BBCHindi</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो कर सकते हैं)