क्रिकेटर राइडर को हमले के बारे में कुछ भी याद नहीं

जेसी राइडर
इमेज कैप्शन, जेसी राइडर अनुशासनहीनता के मामले में भी फँसे हैं

पिछले दिनों क्राइस्टचर्च में हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हुए न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर <link type="page"><caption> जेसी राइडर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130328_jesse_ryder_profile_vd.shtml" platform="highweb"/></link> ने पुलिस को बताया है कि उन्हें हमले के बारे में कुछ भी याद नहीं.

पिछले गुरुवार को क्राइस्टचर्च के एक बार के बाहर दो बार उन पर हमला हुआ था, जिसके बाद वे कोमा में चले गए थे.

28 वर्षीय राइडर अब <link type="page"><caption> कोमा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130328_jesse_ryder_beaten_cricket_vd.shtml" platform="highweb"/></link> से बाहर हैं, लेकिन वे इस मामले की जाँच में पुलिस की मदद नहीं कर पा रहे हैं.

राइडर ने पुलिस को बताया कि उन्हें यहीं तक याद है कि बुधवार को एक मैच में वे किस तरह आउट हुए थे. उसके बाद का उन्हें कुछ याद नहीं.

इस मामले में दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है और इस हफ़्ते उनकी पेशी भी होनी है.

सेहत

इस मामले की जाँच कर रहे डिटेक्टिव सीनियर सर्जेंट ब्रायन आर्चर ने कहा, "दुर्भाग्य से राइडर को कुछ भी याद नहीं कि उस दिन क्या हुआ और क्यों उन पर हमला हुआ. राइडर को आने वाले दिनों में अगर कुछ याद आया तो हम उनसे फिर बात करेंगे. लेकिन अभी उनसे इंटरव्यू करने की कोई योजना नहीं है."

एक घरेलू वनडे प्रतियोगिता में वेलिंगटन फायरबर्ड्स की ओर से खेलने के लिए राइडर क्राइस्टचर्च आए थे. इसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए दिल्ली आना था.

उनके मैनेजर एरॉन क्ली का कहना है कि उन्हें ये नहीं पता कि राइडर को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी. उन्होंने बताया, "वे अच्छी तरह बातचीत कर रहे हैं. वे अपने पैरों पर खड़े भी हो रहे हैं. ये देखना काफ़ी सुखद है."

पिछले साल फरवरी में राइडर ने न्यूज़ीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था, क्योंकि कई बार वे शराब से जुड़े मामलों में फँसे थे और उनके ख़िलाफ़ अनुशासनहीनता का मामला भी सामने आया था.

हालाँकि पुलिस का कहना है कि गुरुवार को क्राइस्टचर्च में हुए हमले से पहले राइडर शराब पी रहे थे, लेकिन इस हमले के पीछे शराब वजह नहीं थी.

राइडर पर हमले के मामले में गिरफ़्तार <link type="page"><caption> दो लोगों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130329_cricket_jesse_ryder_update_vd.shtml" platform="highweb"/></link> में एक की उम्र 20 वर्ष और दूसरे की 37 वर्ष है. वे चार अप्रैल को क्राइस्टचर्च की ज़िला अदालत में पेश किया जाएगा.