जेसी राइडर कोमा में 'एक हमलावर' गिरफ़्तार

गुरुवार सुबह राइडर पर दो बार हमला किया गया. (तस्वीर पीए)
इमेज कैप्शन, गुरुवार सुबह राइडर पर दो बार हमला किया गया. (तस्वीर पीए)

न्यूज़ीलैंड पुलिस का कहना है कि उसने क्रिकेट खिलाड़ी जेसी राइडर पर हमला करने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

अधिकारियों के मुताबिक 20 साल की उम्र का यह व्यक्ति 4 अप्रैल को क्राइस्टचर्च ज़िला न्यायालय में पेश होगा. पुलिस का कहना है कि इस मामले में वो एक दूसरे व्यक्ति की तहकीकात भी कर रही हैं.

गुरुवार सुबह क्राइस्टचर्च में एक बार के बाहर <link type="page"><caption> राइडर पर दो बार हमला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130328_jesse_ryder_beaten_cricket_vd.shtml" platform="highweb"/></link> किया गया था जिसके बाद वो कोमा में चले गए हैं. अस्पताल के मुताबिक उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया है और हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस का कहना है कि इस घटना के कम से कम 10 चश्मदीद गवाह हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.

सीसीटीवी कैमरा

समाचार एजेंसी एएफपी ने बार को मालिक स्टीव होम्स के हवाले से बताया कि <link type="page"><caption> जेसी राइडर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130328_jesse_ryder_profile_vd.shtml" platform="highweb"/></link>पर ये हमला बिल्कुल अप्रत्याशित था.

राइडर की पिटाई बार से निकलने के बाद हुई.
इमेज कैप्शन, राइडर की पिटाई बार से निकलने के बाद हुई.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के में देखा गया कि राइडर ने बार से निकलने से पहले एक व्यक्ति से हाथ मिलाया और दोनों के बीच कुछ बात हुई. इसके ठीक बाद राइडर बाहर चले गए और वो व्यक्ति भी चिल्लाते हुए उनके पीछे गया.

एपी के अनुसार उस वक्त बार में एक दूसरे व्यक्ति रेगन हार्वे भी मौजूद थे और वो भी बार से बाहर निकले. हार्वे ने एपी को बताया कि बाहर निकलकर उन्होंने देखा कि राइडर ज़मीन पर गिरे हुए हैं और दो लोग उनकी बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं.

(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा ?डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>करें)

गंभीर चोट

रेडियो न्यूज़ीलैंड के मुताबिक राइडर कोमा में हैं और उनके सिर में फ्रैक्चर है, फेफड़े में छेद हो गया है और उन्हें आंतरिक रक्तस्राव हुआ है.

समाचार एजेंसी एपी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि बार के बाहर उनपर चार लोगों ने हमला किया, उनपर घूंसे बरसाए गए और जब वो गिर गए तो भी उन्हें लगातार पीटा गया.

न्यूज़ीलैंड की घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के बाद राइडर उस शराबखाने में अपनी टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ गए थे.

बार के मैनेजर ने सिक्योरिटी कैमरों की फुटेज पुलिस को दे दी है.