क्रिकेट सितारे जेसी राइडर कोमा में

राइडर आईपीएल में खेलने के लिए दिल्ली आने वाले थे.
इमेज कैप्शन, राइडर आईपीएल में खेलने के लिए दिल्ली आने वाले थे.

<link type="page"><caption> न्यूज़ीलैंड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120826_india_nzealand_fma.shtml" platform="highweb"/></link> के क्रिकेट खिलाड़ी जेसी राइडर की क्राइस्टचर्च के एक बार में पिटाई होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि इस पिटाई में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है और वो कोमा में हैं. राइडर को गहन चिकित्सा में रखा गया है.

28 साल के जेसी राइडर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए दिल्ली की उड़ान भरने वाले थे.

इस साल <link type="page"><caption> आईपीएल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130326_ipl_srilanka_players_va.shtml" platform="highweb"/></link> में उनका करार दिल्ली की टीम <link type="page"><caption> डेल्ही डेयरडेविल्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/02/130203_ipl_analysis_ia.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ है. उन्हें लगभग 3 लाख डॉलर पर अनुबंधित किया गया है.

इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और पुणे वॉरियर्स की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं.

राइडर के दोस्त और साथी खिलाड़ियों उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर संदेश भेज रहे हैं.

(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा ?डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>करें)

गंभीर चोट

रेडियो न्यूज़ीलैंड के मुताबिक राइडर कोमा में हैं और उनके सिर में फ्रैक्चर आई है, फेफड़े में छेद हो गया है और उन्हें आंतरिक रक्तस्राव हुआ है.

समाचार एजेंसी एपी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि बार के बाहर उनपर चार लोगों ने हमला किया, उनपर घूंसे बरसाए गए और जब वो गिर गए तो भी उन्हें लगातार पीटा गया.

राइडर की पिटाई बार से निकलने के बाद हुई.
इमेज कैप्शन, राइडर की पिटाई बार से निकलने के बाद हुई.

न्यूज़ीलैंड की घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के बाद राइडर उस शराबखाने में अपनी टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ गए थे.

बार के मैनेजर ने सिक्योरिटी कैमरों की फुटेज पुलिस को दे दी है.

चिंता

न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया, "न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम राइडर के साथ है और उनके बारे में चिंतित है."

राइडर को एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ माना जाता है लेकिन शराब के कारण वो पहले भी खबरों में रहे हैं. शराब के अत्याधिक सेवन की वजह से राइडर टीम से कई बार अंदर बाहर हुए हैं. उन्हें न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने विशेषज्ञ की सलाह भी दिलवाई थी.

जेसी राइडर ने अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने करीब 41 के औसत से 1269 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन शतक बनाए हैं और उनका अधिकतम स्कोर 201 है. वहीं 39 वनडे मैचों में उन्होंने 34 की औसत से 1100 रन बनाए हैं.