जेसी राइडर: क्रिकेट का प्रतिभावान पर बिगड़ैल बच्चा

न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी <link type="page"><caption> जेसी राइडर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130328_jesse_ryder_beaten_cricket_vd.shtml" platform="highweb"/></link> असाधारण हरफनमौला खिलाड़ी को तौर पर तो सुर्खियों में रहे ही हैं लेकिन कई बार उन्होंने अलग ही कारणों से सुर्खियाँ बटोरी हैं.
अब वे ख़बरों में इसलिए हैं क्योंकि गुरुवार को उन पर एक शराबखाने के बाहर कुछ लोगों ने हमला किया. गंभीर रूप से घायल हुए राइडर आज अपने जीवन की जंग लड़ रहे हैं.
28 साल के इस हरफनमौला खिलाड़ी की प्रतिभा को नकारा नहीं जाता है. हालाँकि, उनकी मैदान के बाहर की हरकतों ने भी उनके चाहने वालों समेत अनेक लोगों को हैरान किया है.
उनके भारी शरीर को आलोचक 'अनफिट' कहते रहे लेकिन वो अपनी प्रतिभा का लगातार प्रदर्शन करते रहे.
आलोचकों और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनकी अनुशासनहीनता पर भी सवाल उठाए हैं.
साल 2008 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले जेसी राइडर ने इंग्लैंड के खिलाफ़ पांच मैचों में 49 की औसत से 196 रन बनाए.
(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा ?डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>)
भारतीय गेंदबाज़ों के लिए सरदर्द बने
लेकिन जल्दी ही राइडर की पहचान क्रिकेट के बिगड़ैल बच्चे के रूप में होने लगी.
अपनी पहली सिरीज़ के तुरंत बाद उनके हाथ में शीशे से चोट लग गई जिससे वो अगली सिरीज़ से बाहर हो गए. आरोप ये हैं कि चोट उन्हें शराब पीने के बाद लगी थी.
2009 में भारत के खिलाफ सिरीज़ में उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. अगले ही मैच में उन्होंने 201 रन बनाए और भारतीय गेंदबाज़ों के लिए सरदर्द साबित हुए. इसी सिरीज़ के बाद उन्हें <link type="page"><caption> आईपीएल </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/02/130203_ipl_analysis_ia.shtml" platform="highweb"/></link>में बैंगलौर की टीम में लिया गया.
लेकिन उसी साल वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ एक सिरीज़ में वो कथित तौर पर देर रात तक शराब पीते रहे और अगली सुबह टीम की मीटिंग में नहीं पंहुच पाए. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

शराब की वजह से उनकी परेशानियों के देखते हुए क्रिकेट न्यूज़ीलैड ने कहा था कि वो राइडर की प्रतिभा को पहचानते हैं और उन्हें मदद देने की लिए तैयार हैं.
लेकिन राइडर आचरण के मानदंड़ों की सीमा लांघते रहे. पिछले साल उन्होंने अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट से खुद को दूर कर लिया लेकिन आईपीएल में खेलते रहने का फैसला किया.
दिल्ली की टीम के सदस्य
एक बेहतरीन स्ट्रोक-प्लेयर और उपयोगी मध्यम तेज़ गेंदबाज़ राइडर का प्रदर्शन औसत से बेहतर ही रहा है.
जेसी राइडर ने अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने करीब 41 के औसत से 1269 रन बनाए हैं.
उन्होंने तीन शतक बनाए हैं और उनका अधिकतम स्कोर 201 है. वहीं 39 वनडे मैचों में उन्होंने 34 की औसत से 1100 रन बनाए हैं.
इस साल आईपीएल में उनका करार दिल्ली की टीम डेल्ही डेयरडेविल्स के साथ है. उन्हें लगभग तीन लाख डॉलर पर अनुबंधित किया गया है.
इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और पुणे वॉरियर्स की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं.












