IPL-6 में क्या-क्या रहेगा ख़ास

आईपीएल सीजन-6 की शुरुआत आज से होने जा रही है. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आज होने वाले <link type="page"><caption> रंगारंग उद्घाटन समारोह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130402_kolkata_ready_ipl_pk.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ ही 54 दिन तक चलने वाला टी-20 क्रिकेट का यह रोमांचक टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा.
इन 54 दिन में नौ टीमों के बीच 76 मुक़ाबले होंगे. लेकिन इस बार का आईपीएल कई मायनों में बेहद ख़ास है. आईपीएल सीज़न-6 की छह ख़ासियतों पर एक नज़र-
पेप्सी आईपीएल
इस बार आईपीएल एक नए अंदाज़ में सबके सामने आया है, <link type="page"><caption> पेप्सी आईपीएल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121121_ipl_pepsi_pk.shtml" platform="highweb"/></link> के रूप में. बीते पांच सीजन के दौरान आईपीएल की टाइटिल स्पांसरशिप डीएलएफ समूह के पास थी.
पेप्सी ने अगले पांच साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप 396.4 करोड़ रुपये में ली है. पेप्सी ने इस आईपीएल आयोजन की ब्रॉंडिंग पर अलग से 70 करोड़ रुपये भी खर्च किए हैं.
नई टीम, नए शहर
आईपीएल सीज़न-6 में <link type="page"><caption> हैदराबाद सनराइजर्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/10/121025_ipl_suntv_sa.shtml" platform="highweb"/></link> के तौर पर नई टीम खेलती दिखेगी. सन टीवी समूह ने हैदराबाद टीम की फ्रेंचाइज़ी इस सीज़न से तब हासिल की, जब बैंक गारंटी की रकम नहीं जमा करा पाने की सूरत में डेक्कन क्रॉनिकल समूह की फ्रेंचाइज़ी निरस्त कर दी गई.
इतना ही नहीं इस बार आईपीएल देश के दो नए शहरों में भी पहुंच रहा है. रांची और रायपुर में भी इस बार आईपीएल मैचों के आयोजन हो रहे हैं.
रांची कोलकाता नाइटराइडर्स का दूसरा होम टाउन बना है जबकि रायपुर को डेल्ही डेयरडेविल्स टीम का दूसरा होम टाउन बनाया गया है.
हिंदी में आईपीएल
इन दिनों भारतीय टीवी चैनल पर वो विज्ञापन खूब आ रहा है, जिसमें आईपीएल मैचों के हिंदी प्रसारण का प्रचार है.
आईपीएल मैचों का प्रसारण कर रही सोनी इंटरटेंमेंट समूह ने हिंदी कमेंट्री के लिए नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव और हर्षा भोगले जैसे विशेषज्ञों के पैनल को शामिल किया है.
हाल ही में स्टार समूह ने भारत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुई सीरीज के दौरान हिंदी कमेंट्री के प्रयोग को आजमाया जो काफी कामयाब रहा.
ग्लैमर का तड़का

हिंदी में आईपीएल के प्रसारण के अलावा सोनी इंटरनटेंमेंट समूह ने इस बार आईपीएल के प्रसारण में ग्लैमर का तड़का भी खूब लगाया है.
करिश्मा कोटक और रोचेल मारिया राव के तौर पर दो खूबसूरत चेहरे टूर्नामेंट को होस्ट करेंगी.
ब्रिटेन में जन्मीं करिश्मा कोटक इस पहले बिग बॉस सीजन 6 में भाग ले चुकी हैं जबकि रोचेल मारिया राव 2012 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं.
सोशल मीडिया
आईपीएल से जुड़ी ख़बरों और चर्चाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पहली बार ट्विटर का इस्तेमाल किसी पेशेवर खेल टू्र्नामेंट के दौरान हो रहा है. इसके ज़रिए क्रिकेटर और सेलिब्रेटी टूर्नामेंट से जुड़ी ख़बर, अपनी प्रतिक्रिया और तस्वीर ट्वीट कर सकते हैं.
नेट जियो पर
आईपीएल की इनसाइड स्टोरी क्या है? इस आयोजन से जुड़ी ख़ास ख़ास बातें क्या हैं? इसमें नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने काफी दिलचस्पी दिखाई है.
इतना ही नहीं नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने आईपीएल के साथ एक अनुबंध किया है जिसके तहत वह अपने नेटवर्क पर आईपीएल पर आधारित इनसाइड स्टोरीज़ की सीरीज़ का प्रसारण करेगा.












