आईपीएल 6: शाहरुख़, कटरीना और दीपिका लगाएंगे ठुमके

<link type="page"><caption> आईपीएल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130329_ipl_cricket_raina_vd.shtml" platform="highweb"/></link> के छठे संस्करण का आग़ाज़ एक रंगारंग कार्यक्रम से होगा. उद्घाटन समारोह दो अप्रैल को <link type="page"><caption> कोलकाता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/02/130203_ipl_analysis_ia.shtml" platform="highweb"/></link> के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
इस समारोह में शाहरुख़ ख़ान, कटरीना कैफ़ और दीपिका पादुकोण जैसे फ़िल्मी सितारे शिरकत करने जा रहे हैं.
इनके अलावा इसमें अंतरराष्ट्रीय सितारे पिटबुल भी शरीक़ होंगे. शाहरुख़ ख़ान की कंपनी रेड चिलीज़ इस समारोह की तैयारियों में व्यस्त है.
कटरीना कैफ़ और शाहरुख़ ने पिछले साल रिलीज़ हुई यश चोपड़ा की फ़िल्म 'जब तक है जान' में साथ-साथ अभिनय किया था.
जबकि दीपिका, शाहरुख़ के साथ उनकी होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दिखेंगी. दीपिका और कटरीना ने इसके लिए रिहर्सल शुरू भी कर दी हैं.
दीपिका इससे पहले साल 2010 के आईपीएल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले चुकी हैं. जबकि कटरीना के लिए ये पहला मौक़ा होगा.
एक लाख से ज़्यादा दर्शकों की उम्मीद
इस साल, उद्घाटन समारोह में एक लाख से ज़्यादा लोगों के मौजूद होने की उम्मीद है. टिकटों की क़ीमत 300 रुपए से शुरू होकर दो हज़ार रुपए तक है.
आईपीएल का पहला मैच उद्घाटन समारोह के अगले दिन यानी तीन अप्रैल को कोलकाता के ही ईडन गार्डंस स्टेडियम में शाहरुख़ ख़ान की कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाना है.
इससे पहले <link type="page"><caption> आईपीएल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130326_ipl_srilanka_players_va.shtml" platform="highweb"/></link> के पांचवे सत्र के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन, सलमान ख़ान, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे ने परफॉर्मेंस दी थी.
इसके अलावा इसमें अमरीकन पॉप स्टार कैटी पेरी ने भी हिस्सा लिया था और अपने कुछ सुपरहिट गाने पेश किए थे.












