IPL 6 में होगा रबींद्र संगीत, शाहरुख, पिट बुल का तड़का

शाहरुख़, दीपिका और कैटरीना कैफ़ का म्यूज़िकल डांस शो मुख्य आकर्षण
इमेज कैप्शन, शाहरुख़, दीपिका और कैटरीना कैफ़ का म्यूज़िकल डांस शो मुख्य आकर्षण

कोलकाता का साल्ट लेक स्टेडियम <link type="page"><caption> आईपीएल सीजन 6</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130401_cricket_ipl_opening_dp.shtml" platform="highweb"/></link> के उद्घाटन समारोह के लिए पूरी तरह सज धज चुका है. जहां कुछ घंटे बाद ही क्रिकेट और इंटरटेंमेंट के सबसे बड़े आयोजन आईपीएल का आगाज़ होना है.

इस <link type="page"><caption> आयोजन का मुख्य आकर्षण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/03/130329_ipl_opening_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> हैं शाहरुख़ ख़ान और इंटरनेशनल रैपर पिटबुल का प्रदर्शन. उम्मीद यही है कि उद्घघाटन समारोह में पिटबुल अपने गानों से रबींद्र संगीत पर झूमने वाले बंगाली भद्रलोक को थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

शाहरुख़ ख़ान ने कहा है, “मैं इस आयोजन में अपनी फिल्मों के कुछ गीत पेश करूंगा. आम लोगों ने इससे पहले इतना शानदार शो नहीं देखा होगा.” शाहरुख़ के साथ कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोणे इस मौके पर अपना डांस आइटम पेश करेंगी.

बताया जा रहा है कि शाहरुख़ के साथ कैटरीना कैफ़ और दीपिका पादुकोणे का म्यूज़िकल शो सबसे आखिर में होगा.

रैप के साथ रबींद्र संगीत

इतना ही नहीं संगीतकार प्रीतम ने आईपीएल सीजन 6 के उद्घाटन समारोह के लिए ख़ास म्यूज़िक तैयार किया है. इस म्यूज़िक पर 300 डांसरों की टीम पूरे स्टेडियम में तरह तरह के डांस आइटम पेश करेगी.

इसके अलावा सैकड़ों चीयरलीडर्स, ड्रमर्स, जिमनास्टस और हवा में नृत्य करने वाले कलाकार शामिल होंगे. इस आयोजन को इंटरनेशनल टच देने के लिए चीन की महिला कलाकारों का एक बैंड भी म्यूज़िकल शो पेश करेगा.

उद्घाटन समारोह की शुरुआत स्टेडियम के अंदर बड़े बड़े गुब्बारों के उतरने से होगी. इसमें अलग अलग टीमों के ख़ास गुब्बारे होंगे.

इसके बाद कोलकाता के स्कूल और कॉलेज के छात्र- छात्रों की टीम रवींद्रनाथ टैगोर के गीत अगुनोर पोरुष मोनी को प्रस्तुत करेगी.

ममता भी आमंत्रित

सीज़न 5 के चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की विजय जुलूस में शामिल हुईं थी ममता बनर्जी
इमेज कैप्शन, सीज़न 5 के चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की विजय जुलूस में शामिल हुईं थी ममता बनर्जी

साल्ट लेक स्टेडियम में मुख्यत फ़ुटबॉल मैचों का आयोजन होता है. इस मैदान में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के बैठने की क्षमता है. माना जा रहा है कि आईपीएल सीजन 6 के उद्घाटन समारोह में स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा.

पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के चैंपियन बनने के बाद कोलकाता में विजय जुलूस निकला था. उस जुलूस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शरीक हुई थीं.

उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी के भी शामिल होने की उम्मीद है. कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने मीडिया से बताया है, “ हमने उनसे समारोह में शामिल होने का अनरोध किया है.”

बंगाली जायक़े का आकर्षण

इस रंगारंग आयोजन के दौरान बंगाली खान पान का भी ख़ास ध्यान रखा गया है. चनार पायश, रसोगु्ल्ला और मिष्टी दोई को कार्यक्रम के बाद के खान पान में शामिल किया गया है.

इसके अलावा झालमुड़ी, सिंघारा और चनाचूर से भी स्थानीय जायका लोगों को मिलेगा. वहीं समारोह में आने वाले विदेशी लोगों के लिए लेबनीज़ और इटालियन मैन्यू भी शामिल किया गया है.