सूखे के बीच आईपीएल नामंज़ूर: बीजेपी

तीन अप्रैल से <link type="page"><caption> आईपीएल </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130401_cricket_ipl_opening_dp.shtml" platform="highweb"/></link>का छठा संस्करण शुरू हो रहा है, लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने राज्य में आयोजित होने वाले आईपीएल मैचों का विरोध किया है.
इसके लिए पार्टी ने आईपीएल की गवर्निंग कौंसिल से अपील भी की है.
पार्टी की दलील है कि राज्य में आए भयानक सूखे को देखते हुए आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं होना चाहिए.
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े के मुताबिक उन्होंने इस सिलसिले में आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला को चिट्ठी लिखी है.
तावड़े ने कहा, "एक ओर तो महाराष्ट्र सदी के सबसे भयानक सूखे से गुज़र रहा है और दूसरी तरफ आईपीएल कै मैचों के लिए हज़ारों लीटर पानी मैदान की पिचों के रख रखाव के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ये ठीक बात नहीं."
महाराष्ट्र में आईपीएल के कुल 16 मैच खेले जाएंगे. जिसमें से आठ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और आठ पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
राहत की मांग
इससे पहले राज ठाकरे की नवनिर्माण सेना और शिवसेना भी इसी वजह से राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन पर विरोध जता चुकी है.
<link type="page"><caption> कैसा होगा उद्घाटन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/03/130329_ipl_opening_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>
शिवसेना ने तो सभी आईपीएल टीमों के मालिकों से अपील की है कि सूखे से प्रभावित लोगों के लिए 500 करोड़ रुपए की राहत का इंतज़ाम करे.
पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, "अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो राज्य में आईपीएल कै मैच नहीं होने दिए जाएंगे."
वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज ठाकरे ने कहा, "मैं शरद पवार से, जिनके दिमाग की उपज ये आईपीएल है, पूछना चाहूंगा कि राज्य में आए ऐसे भयावह हालातों में क्या यहां आईपीएल मैचों का आयोजन उचित है."
शरद पवार के भतीजे अजित पवार, जो कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री भी हैं, ने विपक्षी पार्टियों को इस मामले में आश्वस्त किया है कि राज्य में होने वाले मैचों के आयोजन के वक्त विपक्ष की चिंताओं को ध्यान में रखा जाएगा.
आईपीएल का छठा संस्करण तीन अप्रैल से 26 मई तक चलेगा.












