आईपीएल के सचिन तेंदुलकर हैं सुरेश रैना

क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक्स में सचिन तेदुलकर से बड़ा शायद ही कोई खिलाड़ी हो. टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा मैच, सबसे ज्यादा रन, सर्वाधिक शतक जैसे रिकॉर्ड तेंदुलकर के ही नाम हैं.
सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड के पर्याय बन गए हैं लेकिन <link type="page"><caption> आईपीएल की फटाफट क्रिकेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121121_ipl_pepsi_pk.shtml" platform="highweb"/></link> में ये सेहरा सचिन के नाम नहीं है.
<link type="page"><caption> आईपीएल </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130326_ipl_srilanka_players_va.shtml" platform="highweb"/></link>के चमकते सितारे हैं सुरेश रैना.
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रैना ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
आईपीएल रिकॉर्ड
81 मैचों में रैना ने 2254 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर है 98.
दूसरे नंबर पर है <link type="page"><caption> गौतम गंभीर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/05/120531_gambhir_ipl_js.shtml" platform="highweb"/></link> जिन्होंने 72 मैचों में 2065 रन बनाए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं.
64 मैचों में तेंदुलकर ने 2047 रन बनाए हैं.

सुरेश रैना ने 2008 से 2012 तक पांच सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले हैं. चेन्नई की टीम ही आइपीएल की सबसे सफल टीम है और इसमें रैना की तूफानी बल्लेबाज़ी का बड़ा रोल है.
आईपीएल में क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी रैना के नाम हैं. रैना ने 97 जबकि गेल ने 129 छक्के लगाए हैं.
(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>)
औसत
लेकिन रनों के औसत के मामले में रैना पीछे हैं, प्रति पारी में उन्होंने 33.64 के औसत से रन जोड़े हैं.
इसके मुकाबले क्रिस गेल का औसत 50 है, शॉन मार्श का 45 तो तेंदुलकर का भी औसत 38 के करीब है.
रैना के पक्ष में जो बात जाती है वो ये कि उन्होंने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं लगातार रन बनाए हैं. जबकि आतिशी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने सिर्फ 43 मैचों में 1804 रन बनाए हैं.
वहीं सचिन तेंदुलकर के फैंस को संतुष्टि होगी की कम से कम एक रिकॉर्ड सचिन के नाम है और वो है सबसे ज्यादा चौके लगाने का. उन्होंने चौकों की मदद से 257 बार गेंद को सीमा रेखा से पार पंहुचाया है.












