भारत की जीत के बाद भी बाक़ी रहेगा रोमांच

महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, AP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार पांच मैच जीतकर अपने विरोधियों को हैरान करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को ऑकलैंड में ज़िम्बाब्वे का सामना करेगी.

इस मैच में हार-जीत से दोनों टीमों पर कोई ख़ास असर नही पड़ेगा. भारत पहले ही 10 अंकों से साथ पूल बी में पहले स्थान पर है.

दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे की टीम पांच में से चार मैच हारकर पहले ही क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. भारत क्वार्टर फाइनल में 19 मार्च को बांग्लादेश का सामना करेगा.

पढ़ें विस्तार से

ब्रेंडन टेलर

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, ज़िम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर अपना आखिरी मैच खेलेंगे.

आंकड़ों में भारत हमेशा ज़िम्बाब्वे पर बेहद भारी रहा है. भारत ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ खेले गए 56 में से 44 मुक़ाबले जीते हैं और 10 में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है.

विश्व कप में भारत ने आठ बार ज़िम्बाब्वे का सामना किया है जिसमें उसे सात मैचों में जीत मिली और एक में हार.

ज़िम्बाब्वे ने साल 1999 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में भारत को तीन रन से हराया था.

वैसे भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच साल 1983 के विश्व कप मुक़ाबले को आज भी याद किया जाता हैं.

कपिल की पारी

कपिल देव

इमेज स्रोत, Getty Allsport

तब भारत के कप्तान कपिल देव ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ केवल 138 गेंदो पर 16 चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.

कपिल देव ने ऐसी परिस्थिति से भारत को बाहर निकाला था जिसमें उसके पांच विकेट केवल 17 रन पर गिर चुके थे. फिलहाल इस विश्व कप से ज़िम्बाब्वे की विदाई पहले ही हो चुकी है.

इसके बावजूद उसके खिलाड़ी अपने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर के लिए भारत के ख़िलाफ ज़ोरदार संघर्ष करेंगे क्योंकि टेलर शनिवार को ज़िम्बाब्वे के लिए अपना आखिरी मैच खेलने जा रहे हैं.

श्रीलंका दूसरे स्थान पर

कुमार संगाकारा

इमेज स्रोत, BBC World Service

वह अब ज़िम्बाब्वे छोडकर नॉटिंघम में बसने जा रहे हैं जहां वह काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.

ब्रेंडन टेलर ने अभी तक 166 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सात शतकों की मदद से 5,120 रन बनाए हैं. ब्रेंडन टेलर ने अपने परिवार के लिए ऐसा फ़ैसला किया है.

न्यूज़ीलैंड इस विश्व कप में पूल-ए में 12 अंकों के साथ पहले, श्रीलंका आठ अंकों के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया सात अंकों के साथ तीसरे और बांग्लादेश सात अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

उलझे समीकरण

शाहिद अफरीदी

इमेज स्रोत, AP

इस पूल में अभी ऑस्ट्रेलिया को अपना अंतिम लीग मैच शनिवार को ही स्कॉटलैंड के ख़िलाफ खेलना है जिसे जीतकर वह नौ अंकों के साथ दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.

दूसरी तरफ पूल बी में अभी भी समीकरण बेहद उलझे हुए हैं. भारत तो 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका आठ अंकों के साथ दूसरे.

पाकिस्तान बेहतर रन औसत और छह अंकों के साथ तीसरे और आयरलैंड छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वेस्टइंडीज़ चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.

रेन रेट की जंग

वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल इस विश्व कप दोहरा शतक लगा चुके हैं.

ऐसे में रविवार को आयरलैंड और पाकिस्तान में जो भी जीतेगा वह आठ अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा.

लेकिन चौथे स्थान के लिए हारी हुई टीम और वेस्ट इंडीज़ के बीच रन रेट की जंग होगी.

दरअसल वेस्टइंडीज का आखिरी मुक़ाबला संयुक्त अरब अमीरात से है जहां वह बेहतर रन रेट से जीतने की कोशिश करेगा.

लिहाज़ा अभी तीसरे और चौथे स्थान के लिए कड़ी टक्कर होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>