बांग्लादेश की हार पर मचा विवाद

इमेज स्रोत, Getty
दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल मैच में भारत के हाथों बांग्लादेश की हार पर मचे विवाद पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष मुस्तफ़ा कमाल ने इस्तीफ़ा देने की धमकी दी है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार उन्होंने मैच के 'फ़िक्स' होने का आरोप लगाया है.
गुरुवार को मैच ख़त्म होने के बाद मुस्तफ़ा ने मेलबर्न में बांग्लादेशी संवाददाताओं से कहा कि वो इस मुद्दे को आईसीसी की अगली बैठक में उठाएंगे.
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अम्पायर का निर्णय पहले से तय था.
एजेंसी के मुताबिक़, बांग्लादेशी टेलीविज़न को दिए बयान में मुस्तफ़ा ने कहा, “आईसीसी अध्यक्ष के रूप में जो कुछ भी कहना होगा अगली बैठक में कहूंगा. यह भी हो सकता है कि मैं इस्तीफ़ा दे दूं.”
आरोप

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने आरोप लगाया, “अम्पायरिंग अच्छी नहीं थी. ऐसा लगा कि वो तय करके आए थे.”
इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से मात दी और भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 137 रन बनाए.
रोहित जब 90 रनों के निजी स्कोर पर थे तभी एक गेंद पर रुबेल हुसैन ने उनका कैच पकड़ा था लेकिन अम्पायर अलीम दार और इयान गॉल्ड ने नो बॉल का इशारा कर दिया.
बांग्लादेशी समर्थक स्टार बल्लेबाज मोहम्मद महमुदुल्लाह को आउट दिए जाने पर भी आक्रोषित थे, जिन्हें बाउंड्री के पास लपका गया था.
यह पहला ऐसा मैच था जिसमें बांग्लादेश विश्व कप के क्वॉर्टर फ़ाइनल तक पहुंचा था.
समर्थक नाराज़

इमेज स्रोत, Getty
नाराज़ समर्थकों ने दार, जो कि पाकिस्तान के हैं, का पुतला जलाया.
कमाल बांग्लादेश की सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने कहा, “मैं भारतीय क्रिकेट काउंसिल का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता. यदि कोई हमपर अपने फैसले थोप दिया है तो ऐसे मामले में कोई भी इसे नहीं स्वीकार कर सकता.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














