ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, AP
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है.
इसके साथ ही पाकिस्तान की विश्व कप से विदाई हो गई है.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 213 रन बनाए थे.

इमेज स्रोत, Getty
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 33.5 ओवरों में 216 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया.
पाकिस्तान के चार विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया.
सेमी फ़ाइनल में 26 मार्च को ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला भारत से होगा.
ऑस्ट्रेलिया की पारी

इमेज स्रोत, Getty
शुरुआती झटके लगने के बाद स्टीवन स्मिथ (65) और शेन वॉटसन (64) ने पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह पर ले गए.
इससे पहले, डेविड वॉर्नर 24 रनों के निजी स्कोर पर वहाब रियाज़ के हाथों आउट हुए जबकि एरोन फ़िंच को महज दो रनों के निजी स्कोर पर सोहेल ख़ान ने आउट कर दिया.
दोनों ही विकेट पचास रन पूरे होने से पहले गिरे. तीसरा विकेट माइकल क्लार्क (08) का गिरा, जो दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए.
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट एरॉन फ़िंच के रूप में गंवा दिया था. वे दो रन ही बना सके.
इससे पहले पाकिस्तानी पारी 213 रनों पर सिमट गई थी. महज़ 24 रनों पर दो विकेट गिरने के शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तान की टीम अंत तक संभल नहीं पाई.
पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद रहते पूरी टीम को आउट कर दिया.
पाकिस्तानी पारी

इमेज स्रोत, AP
इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन शुरुआत में ही उसे दो झटके लगे.
अहमद शहज़ाद को पांच रन के निजी स्कोर पर जोश हेज़लवुड ने और सरफ़राज़ अहमद को 10 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने आउट किया.

इमेज स्रोत, Reuters
फिर हारिस सुहैल और मिस्बाह उल हक़ ने पारी संभाली, लेकिन मिस्बाह 23.2वें ओवरों में 34 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
अफ़रीदी भी केवल 23 रन ही बना सके. उमर अकमल 20 और मक़सूद ने 29 रनों का योगदान दिया. रियाज़ (16) और सुहैल ख़ान (4) भी नहीं टिके.
अर्धशतक से चूके

इमेज स्रोत, Getty
हैरिस सोहेल अच्छी पारी खेलते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन 41 के स्कोर पर उनका भी विकेट गिर गया.
लेकिन अंत में राहत अली ने नाबाद 06 रन और एहसान आदिल ने 15 रन बनाकर पारी को 213 के स्कोर तक पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हैज़लवुड ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. जबकि मिचेल जॉनसन और फॉकनर ने एक-एक जबकि स्टार्क और मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए.
पाकिस्तान ने अपने ग्रुप में शुरुआती दो मैच हारने के बाद अपने प्रदर्शन में सुधार किया और यह टीम अगले चार मैच जीतने में सफल रही.
चार दफ़ा क्रिकेट विश्व कप की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैच जीतकर पूल-ए में दूसरे स्थान के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












