रोमांचक जीत के साथ न्यूज़ीलैंड फ़ाइनल में

ग्रांट इलिएट

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर पहली बार क्रिकेट विश्व कप के फ़ाइनल में जगह बना ली है.

ऑकलैंड में घरेलू दर्शकों के बीच खेल रही न्यूज़ीलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिले 298 रन के लक्ष्य को एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. ग्रांट इलिएट ने डेल स्टेन की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा.

इमेज स्रोत,

इलिएट ने 73 गेंदों पर 84 रन बनाए और टीम की जीत पक्की होने तक विकेट पर डटे रहे.

फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला 29 मार्च को मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले सेमीफ़ाइनल मैच के विजेता से होगा.

दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर मायूस हुआ और चौथे प्रयास में भी ख़िताबी मुक़ाबले में पहुँचने में विफल रहा.

ऐतिहासिक जीत

कोरी एंडरसन

इमेज स्रोत, REUTERS

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया था.

वर्षा से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 43 ओवरों में पाँच विकेट पर 281 रन बनाए थे. डकवर्थ लुईस नियम के कारण न्यूज़ीलैंड के लिए लक्ष्य संशोधित कर 298 रन कर दिया गया.

सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले में बारिश के कारण ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 43-43 ओवरों कर दी गई थी.

न्यूज़ीलैंड की पारी

ब्रैंडन मैकुलम

इमेज स्रोत, Getty

न्यूज़ीलैंड ने धमाकेदार शुरुआत की. कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने मैदान पर उतरते ही दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज़ों को निशाना बनाना शुरू किया.

मैकुलम ने 22 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. न्यूज़ीलैंड ने पाँच ओवरों में बिना विकेट खोए 71 रन बनाए.

मैकुलम 59 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद आउट हुए थे. मैकुलम ने पारी के दौरान 26 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के लगाए.

मार्टिन गुप्टिल

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इसके बाद न्यूज़ीलैंड का दूसरा विकेट केन विलियमसन के रूप में गिरा था. विलियमसन (6) का विकेट 81 के योग पर गिरा.

मेजबान टीम का तीसरा विकेट मार्टिन गुप्टिल (34) के रूप गिरा था, वो रन आउट हुए. गुप्टिल का विकेट 18वें ओवर में 128 के योग पर गिरा.

मेजबान टीम का चौथा विकेट रॉस टेलर के रूप में गिरा, टेलर (30) को डुमिनी ने विकेट के पीछे कैच कराया.

कोरी एंडरसन और इलिएट के बीच शतकीय साझेदारी से मैच पर न्यूज़ीलैंड की पकड़ मज़बूत हो गई.

दक्षिण अफ्रीका की पारी

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए डु प्लेसी (82), कप्तान एबी डिविलियर्स (65) और डेविड मिलर (49) ने आतिशी पारियां खेली.

प्लेसी

इमेज स्रोत, AFP

प्लेसी और डिविलियर्स के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई.

मिलर ने 18 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रनों की आक्रामक पारी खेली. कप्तान एबी डिविलियिर्स कुछ देर की खामोशी के बाद अपने अंदाज़ में लौटे. उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी 32 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से पूरी की.

डिविलियर्स

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

डिविलियर्स रिली रोसो के पवेलियन लौटने के बाद खेलने उतरे थे.

कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने डु प्लेसी और रिली रोसो की मजबूत होती जा रही साझेदारी तोड़ने के लिए कोरी एंडरसन को मोर्चे पर लगाया.

एंडरसन ने रोसो को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच कराकर न्यूज़ीलैंड को तीसरा झटका दिया. रोसो 53 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.

रोसो

इमेज स्रोत, AFP

रोसो ने प्लेसी के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की अहम साझेदारी की.

बोल्ट के झटके

इससे पहले, न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने दक्षिण अफ्रीका को दो बड़े झटके दिए हैं. बोल्ट ने क्विंटन डी कॉक को 14 रन के निजी स्कोर पर साउदी के हाथों कैच कराया.

कॉक

इमेज स्रोत, AFP

कॉक का विकेट 31 रन के स्कोर पर गिरा.

इससे पहले, बोल्ट ने हाशिम अमला की गिल्लियां बिखेर दी थी. उन्होंने अमला को बोल्ट ने 10 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.

ट्रेंट बोल्ट

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

अमला का विकेट 21 रन के योग पर गिरा.

कॉक का विकेट चटकाने के साथ ही बोल्ट विश्व कप के इतिहास में न्यूज़ीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज़ हो गए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने कॉक के रूप में इस टूर्नामेंट का अपना 21वाँ विकेट लिया और 1999 में ज्योफ़ एलॉट के 20 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

दूसरा सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 मार्च को सिडनी में खेला जाएगा.

<bold>(हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>