गेल ने मारे 26 छक्के

इमेज स्रोत, AP
क्रिकेट विश्व कप 2015 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
अब तक कुल मिलाकर अब तक 46 मैच खेले जा चुके हैं.
कुल मिलाकर अब तक कौन-कौन से खिलाड़ी क्रिकेट के इस महाकुंभ के सिकंदर साबित हुए आइए जानते हैं.
सबसे ज्यादा रन

इमेज स्रोत, Getty Images
कुमार संगाकारा: श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी कुमार संगाकारा 541 रनों के साथ इस विश्व कप में पहले स्थान पर हैं.
दूसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने 498 रन बनाए हैं.
न्यूज़ीलैंड की टीम अब भी टूर्नामेंट में बनी हुई है. ऐसे में गप्टिल, कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ सकते हैं.
तीसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर हैं जिन्होंने 433 रन बनाए हैं.
पारी में सबसे ज़्यादा रन

इमेज स्रोत, AFP
ये रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम हैं.
न्उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 163 गेंदों पर तूफ़ानी 237 रन बनाए थे.
उनसे पहले वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल ने 215 रन बनाए थे.
सबसे ज्यादा छक्के

इमेज स्रोत, Reuters
26 छक्के मारने के साथ वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स हैं जिन्होंने 20 छक्के मारे हैं.
सबसे ज्यादा विकेट

इमेज स्रोत, Getty
न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट19 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 18 विकेट लेकर दूसरे और 17 विकेट लेने वाले भारत के मोहम्मद शामी और वेस्ट इंडीज़ के जेरोम टेलर तीसरे नंबर पर आते हैं.
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

इमेज स्रोत, AP
न्यूज़ीलैंड के टिम साऊदी ने इंग्लैंड के खिलाफ नौ ओवर में 33 रन देकर सात विकेट लिए.
ये एक पारी में किसी भी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












