सलमान नहीं चाहते कि उन पर बायोपिक बने

इमेज स्रोत, Getty
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
फ़िल्म ‘सुल्तान’ के प्रमोशन के दौरान दिए अपने ‘रेप’ वाले बयान से विवादों में घिरे सलमान ख़ान ने मीडिया से काफ़ी समय तक दूरी बरती.
फ़िल्म सुल्तान की 10 दिन में 220 करोड़ की सफलता ने सलमान ख़ान को मीडिया के सामने आने को मजबूर किया और लगभग 20 पत्रकारों को शुक्रवार को मुंबई के पास स्थित पनवेल के एक फार्म हॉउस में बुलाया गया.
हरियाली के बीच पुराने महल या हवेली जैसी जगह में सलमान ख़ान बड़े स्टाइल में मोटरसाइकिल चलाते हुए पहुंचे.
बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने फ़िल्म रिलीज़ से पहले हुए विवाद पर प्रश्न पूछा तो खिलखिलाता माहौल शांत हो गया.

इमेज स्रोत, YRF films
सलमान ख़ान ने लम्बी सांस ली और कहा, "क्या मैं ऐसा कुछ कह दूं जिससे आपके दो हफ्ते निकल जाएं. वो आपको बहुत अच्छा लगेगा और आपके दो हफ्ते निकल भी जाएंगे पर इससे मेरे करीबी लोगों को काफ़ी तकलीफ होती है. अगर मैंने ऐसा वैसा कुछ नहीं कहा तो मैं उबाऊ हूँ. अब आप तय करो की मुझे कुछ कहना चाहिए या नहीं."
सलमान की आँखो में गुस्सा, मायूसी और विवाद से हुई परेशानी साफ़ झलक झलक रही थी.
सलमान ख़ान ने लम्बी आह भरते हुए कहा, "मैं कहूं या ना कहूं आप वही लिखोगे जो आपको लिखना है जो आपके वरिष्ठ कहते हैं लिखने के लिए. कितनी बार बयानों को तोड़ मरोड़ के पेश किया जाता है जो बहुत दुखद है."
अपने बेटे सलमान ख़ान के विवादों से परेशान और विवाद पर माफ़ी मांग चुके सलीम ख़ान को सलमान अपना सबसे बड़ा समीक्षक मानते हैं.
वो बताते हैं, "अगर फ़िल्म बुरी होती है तो वो कहते हैं की अभी सो जाओ अगली फ़िल्म पर मेहनत करना."

सलमान ख़ान ख़ुद को अपनी माँ का दुलारा मानते हैं. वो कहते हैं, "मैं माँ की नज़रों में नंबर वन हूँ और बाकी मुझे नहीं पता. मेरी माँ ने मुझे कई बार कई बड़ी ग़लतियों के लिए माफ़ किया है. काश सभी मेरी माँ की तरह होते."
उन्होंने कहा कि अपने जीवन पर बायोपिक बनाने की अनुमति वो किसी को भी नहीं देंगे, क्योंकि उनके जीवन की पूरी सच्चाई उनके अलावा किसी को नहीं पता है.
सलमान ख़ान का मानना है उनकी ज़िन्दगी बहुत ही बोरियत भरी है और ऐसी ज़िन्दगी पर बायोपिक नहीं बनती.
बॉडीगॉर्ड, किक, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी लगातार हिट फ़िल्में देने वाले बॉक्स ऑफिस के सुल्तान सलमान ख़ान ने ऐसा वक़्त भी देखा है जब उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर रही थीं.

इमेज स्रोत, YRF films
इनमें युवराज, वीर, लंदन ड्रीम्स, सलाम-ए-इश्क़, गॉड तुस्सी ग्रेट हो फ्लॉप फ़िल्में रहीं.
आमिर ख़ान ने हाल ही में दंगल फ़िल्म के पोस्टर लांच पर कहा था की सलमान ख़ान उनसे बड़े स्टार हैं.
सलमान ख़ान ने अपने अंदाज़ में कहा कि वो आमिर की टिपण्णी से बिलकुल इत्तेफ़ाक़ रखते हैं.
पनवेल में अपने फार्म हॉउस पर आराम फरमा रहे सलमान ख़ान ज़ल्द ही कबीर ख़ान की पीरियड फ़िल्म टूयूबलाइट की शूटिंग में मसरूफ़ हो जायेंगे जो 2017 की ईद पर रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












