'सलमान को बूढ़ा कहने वाले सुल्तान देेखें'

इमेज स्रोत, YASHRAJ BANNER
सलमान ख़ान के पिता सलीम ख़ान ने अपने सुपरस्टार बेटे को बूढ़ा कहने वालों को फ़िल्म सुल्तान देखने की नसीहत दी.
सलीम ख़ान ने एक टीवी डिबेट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "एक टीवी बहस के दौरान बार-बार कहा जा रहा था कि सलमान ख़ान इतने बूढ़े हो गए हैं कि उन्हें दादा (ग्रैंडफ़ादर) का रोल निभाना चाहिए. मैं ऐसे सभी लोगों को थिएटर में जाकर सुल्तान देखने की अपील करता हूं."

इमेज स्रोत, Other
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "एक बुज़ुर्ग अभिनेता वो सब कैसे कर सकता है जो सलमान ने सुल्तान में किया? कुछ लोगों को दूसरों को ठेस पहुंचाने में बड़ा लुत्फ़ आता है. अगर वो अपनी इस आदत पर काबू पा लें तो इंसान बन जाएंगे, जो सभी धर्मों में सर्वश्रेष्ठ है."
सलमान ख़ान की फ़िल्म सुल्तान ईद पर रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ ये पांच दिनों में ही 150 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा चुकी है.
फ़िल्म में 50 साल के सलमान ख़ान एक पहलवान की भूमिका में हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








