'सलमान का बयान संवेदनहीन और दुर्भाग्यपूर्ण'

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, bbc

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता आमिर ख़ान ने सोमवार को मुंबई में अपनी अगली फ़िल्म दंगल का पोस्टर रिलीज़ किया.

इस दौरान जब आमिर ख़ान से बलात्कार पीड़ित महिलाओं के बारे में सलमान ख़ान की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सलमान के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और संवेदनहीन बताया.

पोस्टर में आमिर ख़ान काफ़ी मोटे दिख रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, "वज़न बढ़ाना बहुत आसान है. मुझे छह-आठ महीने दबाकर खाने की छूट मिली थी और मैंने इसे पूरा एन्जॉय किया. मैंने कभी इतना आज़ाद महसूस नहीं किया."

आमिर ने कहा, "मैंने इस फ़िल्म के लिए मोटापे का शूट कर लिया है और अब इसी फ़िल्म के लिए मुझे वज़न कम करके शूटिंग करनी है."

वजन घटाने के बारे में आमिर ने कहा, "जब वज़न घटाने का वक़्त आया तो मेरी बैंड बज गई."

दंगल का पोस्टर

इमेज स्रोत, Aamir Khan

जब आमिर ख़ान से उत्तर प्रदेश के दादरी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों और मीडिया को देश की सकारात्मक ख़बरें ज़्यादा दिखाने की सलाह दे डाली.

उन्होंने कहा, "मैं ये सोचता हूं कि हमारे सामने बहुत सारे मुद्दे हैं, दुर्भाग्यवश मानवीय प्रवृति ऐसी है कि जो नकारात्मक मुद्दे होते हैं उन पर हमारा ध्यान ज़्यादा जाता है."

"जो लोग अच्छा काम करते हैं उनकी ख़बर नहीं बनती. सामान्य तौर पर नकारात्मकता ज़्यादा बिकती है. लेकिन अगर हम देखें तो देश में ज़मीनी स्तर पर बहुत सारे लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं."

आमिर ने कहा- "उन्हें भी प्रोत्साहित किए जाने की ज़रूरत है. देश को वो भी दिखाए जाने की ज़रूरत है. जब परेशान करने वाली चीज़ें दिखती हैं तो लोग परेशान होते हैं. इसलिए मैं पत्रकारों से गुज़ारिश करूंगा कि आप सकारात्मक चीज़ों पर भी ध्यान दीजिए."

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, AAMIR

दंगल का जो पोस्टर आमिर ख़ान ने जारी किया है उसमें दिख रही चारों लड़कियों के बाल बहुत छोटे हैं.

इस बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब आप फ़िल्म देखोगे तो समझ जाओगे.

उन्होंने कहा कि उनके बाल छोटे होने के व्यावहारिक कारण हैं. जब फ़िल्म में गीत न होने पर सवाल किया गया तो आमिर ने बताया कि फ़िल्म में छह गाने होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)