'माइकल भाई' और 'साइकल भाई' हुए साथ

इमेज स्रोत, TWITTER
'करण और अर्जुन' फिर साथ हो लिए हैं.
शायद वो दिन लद गए जब शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान एक दूसरे से आंखें नहीं मिलाते थे.
शुक्रवार की सुबह शाहरुख़ ख़ान ने ट्विटर पर एक फ़ोटो शेयर की है जिसमें दोनों सितारे एक साथ नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर को शाहरुख़ ने बेहद दिलचस्प अंदाज़ में ये लिख़ते हुए पोस्ट किया, "बाइक बाइक पर भाई भाई. कोई प्रदूषण नहीं...भाई कहते हैं 'माइकल लाल, साइकल लाल'"
इस तस्वीर में दोनों अपनी-अपनी साइकिल पर एक साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पिछले दिनों सलमान शूटिंग से 'रेप' की तुलना करके वे विवादों में छाए हुए हैं.
एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' को लेकर सलमान ने कहा था, ''जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर निकलता था, तो बलात्कार की शिकार एक महिला की तरह महसूस करता था. मैं सीधा नहीं चल पाता था.''
इस फिल्म में सलमान ख़ान एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Hoture
उनके इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलमान ख़ान को नोटिस भेजकर सात दिन में जवाब दाखिल करने को कहा.
शुक्रवार को एक ईवेंट के दौरान शाहरुख़ से सलमान के शूटिंग से 'रेप' की तुलना वाले बयान पर उनकी राय पूछी गई.
उन्होंने 'नो जजमेंट' कहते हुए टिप्पणी की थी कि वे ख़ुद को इस मसले पर किसी भी तरह की राय जाहिर करने योग्य नहीं समझते.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












