'सोना, रमज़ान ने तुझे बचा लिया वर्ना...'

सलमान ख़ान, सोना मोहपात्रा

इमेज स्रोत, AFP AND SONA FB PAGE

गायिका सोना मोहपात्रा को सलमान ख़ान के फ़ैंस की गालियों का सामना करना पड़ रहा है.

सोना ने ख़ुद इस तरह के कई ट्वीट्स को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया जिसमें उनके लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.

कई कमेंट तो इतने अश्लील हैं कि हम उन्हें यहां प्रकाशित ही नहीं कर सकते.

सोना मोहपात्रा के ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

सोना ने इस तरह के कुछ ट्वीट्स को रीट्वीट करते हुए लिखा, "सलमान ख़ान, आपके तमाम फ़ैंस और डिजिटल आर्मी मुझे इस तरह के मैसेज भेज रही है. अब तो आप बिलकुल हीरो की तरह महसूस कर रहे होगे."!

सोना मोहपात्रा ने सलमान ख़ान के शूटिंग की रेप से तुलना वाले बयान की आलोचना की थी उसके बाद से उन्हें इस तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.

सोना मोहपात्रा के ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

सुल्तान ख़ान नाम के एक यूज़र ने सोना को ट्वीट कर लिखा, "तेरा नसीब अच्छा है कि रमज़ान का महीना है, नहीं तो इतनी गालियां देता कि तुझे पैदा होने पर पर ही शर्म आती. बेवकूफ़ औरत."

सोना ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऊपर लिखा, "और मज़हब ने मुझे बचा लिया."

सोना मोहपात्रा के ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

अपनी फ़िल्म सुल्तान के प्रमोशन पर मीडिया से बात करते हुए सलमान ख़ान ने कहा था, "जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर निकलता था, तो बलात्कार की शिकार एक महिला की तरह महसूस करता था. मैं सीधा नहीं चल पाता था.''

उसके बाद सलमान के बयान की आलोचना हुई थी. सोना मोहपात्रा ने भी सलमान ख़ान को संबोधित करते हुए ट्वीट किया था, "औरतों को पीटा जाता है, लोगों को कुचला जाता है, वन्य जीवों को मारा जाता है, फिर भी देश के हीरो हैं आप. ये कोई न्यायसंगत बात नहीं है. लेकिन भारत में आपके ऐसे सपोर्टर की भरमार है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)