सलमान की टिप्पणी पर सलीम ख़ान की माफ़ी

इमेज स्रोत, BBC World Service

पटकथा लेखक सलीम ख़ान ने अपने बेटे सलमान ख़ान की रेप को लेकर की गई टिप्पणी पर माफ़ी मांगी है.

सलमान ख़ान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर निकलता था, तो बलात्कार की शिकार एक महिला की तरह महसूस करता था. मैं सीधा नहीं चल पाता था.''

शूटिंग के अनुभव की तुलना रेप से करने पर सलमान ख़ान की ख़ूब आलोचना हो रही है.

इस मामले पर सलीम ख़ान ने ट्वीट किया, "बेशक, सलमान ने जो कहा वो ग़लत है, जो तुलना की, जो मिसाल दी, जो संदर्भ दिया. उसका उद्देश्य ग़लत नहीं था."

इस मुद्दे को तूल न देने की अपील करते हुए उन्होंने लिखा कि इंसान से ग़लती हो जाती है और 'अंतरराष्ट्रीय योग के दिन हमें अपनी अपनी दुकान एक ग़लती पर नहीं चलानी चाहिए.'

उन्होंने ये भी लिखा, "फिर भी, मैं अपने परिवार, उसके फैन और दोस्तों की तरफ़ से माफ़ी मांगता हूं."

'सुल्तान' में सलमान ख़ान एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं.

सलमान ने कहा, ''छह घंटे की शूटिंग के दौरान उठाना-पटकना चलता रहा था. बहुत मुश्किल था. मुझे 120 किलो के आदमी को 10 बार उठाना पड़ता और वो भी 10 अलग अलग एंगल से.''

इसी संदर्भ में शूटिंग के अनुभव की तुलना बलात्कार की पीड़ित महिला से की थी.

इस मुद्दे पर जहां सोशल मीडिया पर उनकी आलोचा हो रही है वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सलमान ख़ान को नोटिस भेजकर सात दिन में जवाब दाख़िल करने को कहा है.

आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया कि आयोग ने उनको नोटिस भेजकर पूछा है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है, वह ऐसा बयान इसलिए नहीं दे सकते है कि वो सलमान ख़ान हैं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)