'पाकिस्तान के झूठ की पोल खुली'

इमेज स्रोत, PIB
प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि पाकिस्तान, भारत और ख़ास तौर पर जम्मू कश्मीर में चरमपंथ को उकसा रहा है.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के झूठ की पोल खुल चुकी है क्योंकि जो चरमपंथी पकड़े गए हैं उन्होंने कबूल किया है कि उन्हें पाकिस्तान का समर्थन हासिल है और पाकिस्तान की आईएसआई उन्हें भारत भेज रही है.
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सेना ने कहा था कि कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सीमा के पास मुठभेड़ में चार चरमपंथियों की मौत हो गई है और एक चरपमपंथी को पकड़ा गया है.

इमेज स्रोत, AP
भारत प्रशासित कश्मीर में हिज़्बुल कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.
इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं.
पाकिस्तान ने बुहरान वानी की मौत के बाद भारत प्रशासित कश्मीर के हालात को लेकर काला दिवस मनाया था.
भारत ने पाकिस्तान पर भारत के अंदरूनी मामले में दखल देने और कश्मीर में हिंसा और चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












