ट्रेन से टकराई स्कूल वैन, 10 बच्चों की मौत

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पास भदोही में सोमवार सुबह एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल वैन के ट्रेन से टकरा जाने से दस बच्चों की मौत हो गई.
इस स्कूल वैन में 19 बच्चे सवार थे.
घायल बच्चों को इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है, जहां कई बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब औराई थाना क्षेत्र के कैयरमऊ रेलवे क्रॉसिंग पर मड़ुवाडीह-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन गुज़र रही थी.
वाराणसी मंडल के डीआरएम एसके कश्यप के मुताबिक ट्रेन के गुज़रने के चलते रेल मित्र ने वैन को रोकने की कोशिश की. लेकिन चालक जल्दबाज़ी में था. इससे ये हादसा हुआ.

इमेज स्रोत, Reuters
डीआरएम के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे के तीन वरिष्ठ अधिकारी इसकी जांच करेंगे.
घटना से नाराज़ स्थानीय लोगों ने स्कूल वैन में आग लगा दी.
भदोही के ज़िलाधिकारी और एसएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. डीआरएम एसके कश्यप भी घटनास्थल पहुंचे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












